अनाज बंटवारे के विवाद में पिता ने बेटे की गर्दन पर मारी चाकू
Banda News - बांदा। संवाददाता अनाज बंटवारे के विवाद ने पिता ने बेटे की गर्दन पर चाकू

बांदा। संवाददाता अनाज बंटवारे के विवाद ने पिता ने बेटे की गर्दन पर चाकू से हमलाकर दिया। लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
बबेरू कस्बा निवासी राजाराम के तीन बेटे हैं। बड़ा पुत्र अमरजीत, मझला इंद्रजीत और सबसे छोटा समरजीत है। इंद्रजीत बोल और सुन पाने में असमर्थ है। राजाराम, इंद्रजीत और समरजीत साथ रहते हैं। आरोप है कि अमरजीत मझले भाई इंद्रजीत की जमीन की पैदावार ले लेता है। पिता को नहीं देता है। बुधवार शाम अनाज बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने अपने 50 वर्षीय बेटे अमरजीत को पटक दिया। उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अमरजीत के गर्दन पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के छोटे भाई समरजीत ने बताया कि अनाज बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।