Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Woman Files Case Over Obscene Facebook Post Police Investigation Underway
फेसबुक पर महिला की आपत्तिजनक फोटो की अपलोड, मुकदमा दर्ज
Lucknow News - लखनऊ में एक महिला ने फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि प्रयागराज निवासी सत्येंद्र कुशवाहा ने महिला की तस्वीरें अपलोड कीं। महिला ने इसकी जानकारी मिलने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 10:51 PM

लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली में महिला ने फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। बहुखण्डीय आवास निवासी महिला कॉल सेंटर में काम करती है। पीड़िता के मुताबिक प्रयागराज फूलपुर निवासी सत्येंद्र कुशवाहा ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। विरोध करने पर महिला की कुछ तस्वीरें भी आरोपित ने अपलोड कर दी। जिसकी जानकारी परिचितों से मिलने पर पीड़िता ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।