UP Weather: यूपी में आज से तीन दिन तक इन जिलों में बारिश-आंधी के आसार, मौसम विभाग की चेतावनी
- UP Weather Rain alert: यूपी के गुरुवार से मौसम बदल गया है। कई जिलों में आंधी-बारिश से हुए हादसे में 13 की जान चली गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक बारिश, आंधी को लिए अलर्ट किया है। इन जिलों में बारिश और आंधी के आसार जताए गए है।

UP Weather Today: यूपी में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बदलों की आवाजाही के बीच कुछ स्थानों पर बारिश के साथ-साथ आंधी भी आई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आज से तीन दिनों तक बारिश, आंधी को लिए अलर्ट किया है। पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई जा रही है। वहीं पूर्वी यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, सीतापुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, बहराइच व श्रावस्ती में गरज के बारिश और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वहीं गुरुवार को बारिश और आंधी से 13 की जान चली गई। सीएम योगी ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ और आसपास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। जहां लखनऊ में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट की संभावना जताते हुए गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जग गई है।
प्रदेश के जिलों में आंधी-बारिश से हुए हादसों में 13 लोगों की गई जान
आपको बता दें कि यूपी के कई जिलों में गुरुवार को मौसम अचानक बदल गया। देर शाम तेज आंधी-बारिश से हुए हादसों में सात महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कई स्थानों पर पेड़ धराशायी हो गए और बिजली के खंभे गिर गए। पूर्वी यूपी के गोरखपुर-बस्ती मंडल में चटख धूप निकली। शाम को मौसम बदल गया। देवरिया में जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर अनीता चौहान (40) पत्नी मंजेश चौहान निवासी ग्राम नियरवां की मौत हो गई। करीब दर्जन भर पेड़ गिर गए। कई जगह बिजली के खंभे भी टूटे हैं। बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। कुशीनगर, संतकबीरनगर और महराजगंज में भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। बाराबंकी में टीन शेड व पेड़ गिरने की घटनाओं में छह वर्षीय बालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। अमेठी में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अयोध्या में पांच लोगों की अलग अलग हादसों में मौत हो गई।
अधिकारियों को राहत कार्य के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।