Weather suddenly changed UP trees and electric poles fell 13 people died due to storm and rain UP Weather: यूपी में अचानक बदला मौसम, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे, आंधी-बारिश से 13 लोगों की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Weather suddenly changed UP trees and electric poles fell 13 people died due to storm and rain

UP Weather: यूपी में अचानक बदला मौसम, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे, आंधी-बारिश से 13 लोगों की मौत

  • यूपी के कई जिलों में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। देर शाम तेज आंधी-बारिश से हुए हादसों में सात महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Dinesh Rathour लखनऊ, हिन्दुस्तान टीमThu, 17 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में अचानक बदला मौसम, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे, आंधी-बारिश से 13 लोगों की मौत

Up Weather Update: यूपी के कई जिलों में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। देर शाम तेज आंधी-बारिश से हुए हादसों में सात महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कई स्थानों पर पेड़ धराशायी हो गए और बिजली के खंभे गिर गए। आंधी-बारिश वाले जिलों में तापमान घटा है लेकिन झांसी और आगरा गुरुवार को प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहे।

बाराबंकी में जैदपुर, रामसनेहीघाट, सूरतगंज व सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में टीन शेड व पेड़ गिरने की घटनाओं में छह वर्षीय बालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। बाराबकी में आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह खंभे उखड़ गए जिससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। अमेठी के शुकुल बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की और बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हुई है। अयोध्या में पांच लोगों की अलग अलग हादसों में मौत हो गई। अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र के धमोलिया गांव में खेत से लौट रही 60 वर्षीय महिला पर चहारदीवारी गिरने से मौत हो गई।

अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे शरण लिए तीन महिलाएं ट्रॉली पलटने से दब गईं और उनकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में कच्ची दीवार के गिरने एक महिला की मौत हो गई। अयोध्या लखनऊ नेशनल हाईवे पर बड़ा यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया, इससे तीन लोग घायल हो गए। पेड़ गिरने से दो घंटे तक जाम लग रहा। आकाशीय बिजली गिरने से अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में झुलसी महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित पांच नंबर बरम बाबा के पास पेड़ गिरने से कई दुकानदार दब गए। क्रेन से लोगों को निकाला गया। आंधी व तूफान से रुदौली में 300 से ज्यादा विद्युत पोल टूट गये। गोण्डा के ग्राम सकतपुर सरैयां में घर की दीवार का एक हिस्सा गिरने चपेट में आईं दो महिलाएं घायल हुईं हैं। वहीं मरचौर के भयापुरवा में छप्पर गिरने से एक महिला घायल हुई है।

बलरामपुर,बहराइच, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर और संतकबीरनगर और महराजगंज में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में बुधवार रात आंधी-बारिश के बीच बिजली गिरने से पंचायत भवन की दीवार में दरारें आ गईं। बहराइच में तेज आंधी से किसान अपना गेहूं बचाते देखे गए। श्रावस्ती में शाम करीब चार बजे हल्की बारिश हुई। फसल की कटाई और मड़ाई प्रभावित हुई है। एक सप्ताह में तीसरी बार बरसात से गेहूं भीगकर खराब हो गया।

आगरा, कानपुर तप रहे

इस बीच प्रदेश में आगरा की रात सबसे गर्म रही। यहां बुधवार की रात तापमान 25.8 डिग्री, तो दिन में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा। झांसी में दिन का पारा 42.1 डिग्री दर्ज किया गया। प्रयागराज में तीन दिन में छह डिग्री बढ़कर तापमान 41 डिग्री पहुंच गया। बागपत में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 और बुलंदशहर में 39 डिग्री दर्ज किया गया। यहां आसमान साफ और बादल नदारद रहे।