Bangladesh asks Pakistan to apologise for atrocities during 1971 Liberation War बांग्लादेश में भारत विरोध देख खुश पाकिस्तान की यूनुस प्रशासन ने दबाई नस, कर दी माफी की मांग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh asks Pakistan to apologise for atrocities during 1971 Liberation War

बांग्लादेश में भारत विरोध देख खुश पाकिस्तान की यूनुस प्रशासन ने दबाई नस, कर दी माफी की मांग

  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान के साथ 15 सालों में पहली विदेश सचिव लेवल की मीटिंग में सार्वजनिक माफी की मांग की है। इसके अलावा अविभाजित देश की संयुक्त राशि में से अपना हिस्सा देने की मांग की है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश में भारत विरोध देख खुश पाकिस्तान की यूनुस प्रशासन ने दबाई नस, कर दी माफी की मांग

बांग्लादेश में शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद भारत का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा था। इसे देखकर पड़ोसी देश पाकिस्तान सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहा था लेकिन अब बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान की हुई बातचीत में यूनुस की अंतरिम सरकार ने पाक की ऐसी नस दबा दी है, जिससे पाकिस्तान खुशी कम होती नजर आ रही है। दरअसल, बांग्लादेश ने गुरुवार को पाकिस्तान के साथ हुई ऐतिहासिक बातचीत में कई अनसुलझे मुद्दे उठाए, इनमें 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा किए गए अत्याचारों को लेकर सार्वजनिक माफी और पाकिस्तान से लंबित वित्तीय मामलों को उठाया है।

दोनों देशों के बीच में 15 सालों में पहली बार हुई सेक्रेटरी स्तर की मीटिंग में बांग्लादेश ने इस्लामाबाद से पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए कृत्यों के बदले माफी और इसके अलावा संयुक्त संपत्ति से अपने हिस्से के रूप में 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने की मांग की है।

बांग्लादेश के विदेश सचिव एम जीशाम उद्दीन ने अपनी पाकिस्तानी समकक्ष आमना बलूच के साथ हुई बैठक की जानकारी मीडिया के सामने रखी। जीशाम ने कहा, "हमने पाकिस्तान के साथ कुछ ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों को उठाया है। इसमें फंसे हुए पाकिस्तानियों की स्वदेश वापसी, अविभाजित देश के रूप में देश के बंटवारे के साथ संपत्ति का वितरण, 1970 के चक्रवात के पीड़ितों के लिए भेजी गई विदेशी सहायता राशि हस्तांतरण और 1971 में तत्कालीन पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए नरसंहार के लिए औपचारिक माफी शामिल है।"

ये भी पढ़ें:पहले पैगंबर पर दो वचन, तब देंगे भूखंड; पाकिस्तान में जमीन नीलामी की गजब शर्त
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश ने कुछ ऐसा किया.. भारत ने बताया क्यों खत्म की ट्रांसशिपमेंट की सुविधा

बांग्लादेशी विदेश सचिव के मुताबिक, "बांग्लादेश की तरफ से कहा गया कि ऐतिहासिक मुद्दे सुलझाने का यह सही समय है। हमारे देशों आपसी लाभ के लिए और हमारे संबंधों की एक ठोस नींव रखने के लिए हमें इन मुद्दों को हल करने की आवश्यकता है।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मीटिंग के बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच में राजनीतिक, आर्थिक और व्यापार संबंधों के बारे में बातचीत हुई। इसमें कृषि, पर्यावरण और शिक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रक्षा संबदों में सहयोग पर भी चर्चा की गई और भविष्य के लिए दोनों पक्षों में जुड़ाव बना रहे और बातचीत होती रहे इसलिए सहयोग के नए रास्तों पर भी बात हुई।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने भी दोनों देशों के बीच में आपसी सहयोग बढ़ाने और व्यापार और व्यावसायिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए पाकिस्तान के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।