First give your word on Prophet, then you will be given the plot Strange condition for land auction in Pakistan पैगंबर पर दो वचन, तब देंगे भूखंड; पाकिस्तान में नीलामी की गजब शर्त, अहमदियों पर भी सितम, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़First give your word on Prophet, then you will be given the plot Strange condition for land auction in Pakistan

पैगंबर पर दो वचन, तब देंगे भूखंड; पाकिस्तान में नीलामी की गजब शर्त, अहमदियों पर भी सितम

पाकिस्तान के अखबारों में छपे विज्ञापनों में कहा गया है कि इस नीलामी में भाग लेने वालों को यह वचन देना होगा कि वे पैगंबर मोहम्मद के ही अंतिम पैगंबर होने में विश्वास रखते हैं।

Pramod Praveen भाषा, लाहौरThu, 17 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
पैगंबर पर दो वचन, तब देंगे भूखंड; पाकिस्तान में नीलामी की गजब शर्त, अहमदियों पर भी सितम

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मरियम नवाज सरकार ने बृहस्पतिवार को वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी के लिए एक विज्ञापन जारी किया जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अहमदिया अल्पसंख्यक इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। सरकार के इस कदम की अहमदिया समुदाय के एक संगठन ने कड़ी निंदा की। कई राष्ट्रीय दैनिकों में प्रकाशित विज्ञापन में प्रांत के झांग, चिनियट और चिनाब नगर क्षेत्रों में वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी के लिए जनता को आमंत्रित किया गया है और कहा गया है कि ‘‘अहमदियों को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं है।’’

विज्ञापनों में कहा गया है, ‘‘नीलामी में भाग लेने वालों को यह वचन देना होगा कि वे पैगंबर मोहम्मद के ही अंतिम पैगंबर होने में विश्वास रखते हैं। इसके अलावा, जो मुसलमान भूखंड की बोली जीतने में सफल होते हैं, उन्हें भविष्य में अहमदियों को इसे बेचने की अनुमति नहीं होगी।’’

जमात-ए-अहमदिया ने की आलोचना

अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान (जेएपी) ने सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा की है। जेएपी ने कहा, ‘‘पंजाब हाउसिंग एंड टाउन प्लानिंग एजेंसी द्वारा अहमदिया लोगों को भूखंडों की नीलामी में भाग लेने से वंचित किया जा रहा है। यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में सरकारी स्तर पर उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार जारी है।’’ संगठन ने कहा कि यह पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें:नफरत के नशे में चूर PAK, कभी नहीं सुधरेगा; पाकिस्तानी आर्मी चीफ को लगी लताड़
ये भी पढ़ें:कश्मीर से पाकिस्तान का बस एक ही रिश्ता... PAK आर्मी चीफ पर भारत का पलटवार
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की जेल में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, इस मामले में 4 साल से था कैद
ये भी पढ़ें:व्यापार युद्ध में न उलझो, पाक से नजदीकियां बढ़ा रहे बांग्लादेश को भारत का इशारा

क्या है अहमदिया अल्पसंख्यक मुसलमान

बता दें कि अहमदिया अल्पसंख्यक मुसलमान पाकिस्तान में हाशिए पर जी रहे हैं। यह समुदाय सुन्नी मुस्लिमों की सब-कैटेगरी है, जो खुद को मुसलमान तो मानता है, लेकिन मोहम्मद साहब को आखिरी पैगंबर नहीं मानता। ये समुदाय यकीन करता है कि उनके गुरु यानी मिर्जा गुलाम अहमद, मोहम्मद के बाद नबी (दूत या मैसेंजर) हुए थे। वहीं पूरी दुनिया में इस्लाम को मानने वाले लोग पैगंबर मोहम्मद को ही आखिरी पैगंबर मानते हैं। यही वजह है कि अहमदिया मुस्लिम बाकियों से अलग माने जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।