Prediction 2025: बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी हो गई सच, इस साल के लिए और क्या-क्या बताया?
- Prediction 2025: बाबा वेंगा ने अमेरिका में हुए 9/11 हमले, राजकुमारी डायना की मौत समेत तमाम भविष्यवाणियां की थीं, जोकि बाद में सच साबित हुईं। इसी तरह इस साल की भी उनकी एक डराने वाली भविष्यवाणी सच साबित हो गई है।

Baba Vanga Prediction: 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' कही जाने वाली बाबा वेंगा की अतीत में कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं। हर साल की शुरुआत में बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां सामने आती हैं, जिसमें बताया जाता है कि इस पूरे साल को लेकर क्या-क्या कहा गया है। 1996 में मृत्यु से पहले बाबा वेंगा ने अमेरिका में हुए 9/11 हमले, राजकुमारी डायना की मौत समेत तमाम भविष्यवाणियां की थीं, जोकि बाद में सच साबित हुईं। इसी तरह इस साल की भी उनकी एक डराने वाली भविष्यवाणी सच साबित हो गई है।
दरअसल, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में एक विनाशकारी भूकंप आएगा और इस हफ्ते म्यांमार और थाईलैंड में यह भूकंप आ भी गया। इसमें अब तक 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप से म्यांमार की कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह जमीन में गिर गईं। बाबा वेंगा की इस भूकंप वाली भविष्यवाणी सच होने के बाद अब लोगों की उनकी अगली भविष्यवाणियों पर नजरें टिक गई हैं।
इस साल को लेकर बाबा वेंगा ने कहा है कि इस साल से मानवता का पतन शुरू होगा। वहीं, यूरोप में युद्ध और अन्य वैश्विक आर्थिक आपदा आ सकती हैं। इसके अलावा, बाबा वेंगा ने यह भी कहा है कि दुनिया आधिकारिक तौर पर 5079 में समाप्त हो जाएगी। बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां नास्त्रेदमस से मिलती-जुलती हैं। नास्त्रेदमस ने भी इस साल यूरोप में युद्ध की भविष्यवाणी की है। बाबा वेंगा को वेंगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा के नाम से भी जाना जाता था। वह एक नेत्रहीन बल्गेरियाई मनोवैज्ञानिक थीं, जो अपनी कथित पूर्वज्ञान शक्तियों के लिए व्यापक रूप से जानी जाती थीं।
बाबा वेंगा के अनुसार, साल 2025 में विनाशकारी प्राकृतिक घटनाएं हो सकती हैं। भारी बाढ़ भी तबाही लेकर आएगी। इसके अलावा भूकंप की भी भविष्यवाणी की गई, जोकि अभी हाल ही में म्यांमार में आ भी गया। बाबा वेंगा ने दावा किया कि 2025 में कैंसर के इलाज में प्रगति की उम्मीद है। मालूम हो कि रूस ने हाल ही में कैंसर की दवा खोजने का भी दावा किया है, जिसके बाद बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी भी सच होती दिख रही है। भविष्य के लिए उन्होंने कहा कि 2028 में मनुष्य ऊर्जा स्रोत के रूप में शुक्र ग्रह का अन्वेषण करना शुरू कर देंगे। 2033 में ध्रुवीय बर्फ पिघलनी शुरू होगी, जिससे दुनिया भर में समुद्र का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।