सिद्धार्थ विवि की परीक्षा में पहले दिन 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु परिसर में 2024-25 सत्र की स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन 3078 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 34 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के...

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु परिसर समेत संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 की स्नातक एवं परास्नातक के सम सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन की तीन पालियों में हुई परीक्षा में कुल शामिल परीक्षार्थियों की संख्या 3078 रही, जबकि अनुपस्थित 34 थे। परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकल विहीन कराने के लिए कुलपति प्रो. कविता शाह की ओर से सभी प्राचार्यों एवं केंद्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए गए थे। परीक्षा विवि परिसर समेत संबद्ध जनपदों के 228 महाविद्यालयों पर परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा 15 मई तक चलेगी। सिद्धार्थ विवि के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह के मुताबिक सिद्धार्थ विवि परिसर समेत छह जनपदों किे 228 महाविद्यालयों में पहले दिन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा थी। परीक्षा तीन पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली में 2232 के सापेक्ष 21 अनुपस्थित, द्वितीय पाली में 258 के सापेक्ष आठ, तृतीय पाली में 588 के सापेक्ष पांच अनुस्थित थे। बताया कि अनुचित साधन के प्रयोग में आरोपित अभ्यर्थी की संख्या शून्य रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।