दिल्ली में गलत ढंग से फीस बढ़ाने वाले सारे स्कूलों की होगी जांच, शिक्षा मंत्री आशीष सूद का ऐलान
राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को कहा कि फीस बढ़ोतरी के मामले में हर स्कूल की जांच होगी। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि बच्चों के साथ फीस के मामले को लेकर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को कहा कि फीस बढ़ोतरी के मामले में हर स्कूल की जांच होगी। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि बच्चों के साथ फीस के मामले को लेकर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सभी निजी स्कूलों का ऑडिट किया जाएगा। सूद ने कहा कि जिस स्कूल द्वारा भी अनियमित तौर पर फीस वृद्धि की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि फीस बढ़ोतरी को लेकर अब तक 600 से ज्यादा निजी स्कूलों का ऑडिट किया जा चुका है। बिना मंजूरी फीस बढ़ाने पर स्कूल की मान्यता वापस लेने और स्कूल प्रबंधन को अपने नियंत्रण लेने के संबंध में 11 स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। ऑडिट को लेकर यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
आप पर निशाना साधा : शिक्षा मंत्री ने फीस वृद्धि के मामले को लेकर फिर पूर्व की आप सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगार नेता स्कूलों के मामले में भ्रम फैला रहे हैं। आप की रणनीति है कि आरोप लगाओ और भाग जाओ। सूद ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से सवाल करते हुए पूछा कि डीपीएस के लिए जो बयान वह दे रहे हैं, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल के दौरान इस स्कूल पर क्या कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फीस वृद्धि का मुद्दा पहली बार सामने नहीं आया है। यह हर वर्ष उठता है, लेकिन पूर्व की सरकारों ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार को बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने कितने स्कूलों का ऑडिट कराया था।
मंत्री सूद ने कहा कि डीपीएस द्वारका की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जा रही है। सूद ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद जिला अधिकारी की शक्तियों का इस्तेमाल कर स्कूल का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस रिपोर्ट के आधार पर डीपीएस को टेकओवर करने के लिए कहा है।
डमी स्कूलों पर भी कार्रवाई
शिक्षा मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में कई डमी स्कूल भी चल रहे हैं। इन पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी इसकी जांच चल रही है। इसके बारे में विस्तार से आने वाले दिनों में खुलासा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि वर्दी और किताबों के नाम पर जो वसूली की जा रही थी, इसकी भी जांच हो रही है। उधर, अभिभावक स्कूल प्रशासन पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं तो साथ ही सरकार से उचित कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। गुरुवार को भी प्रदर्शन किया गया।