Donald Trump says will make very good trade deal with China amid Tariff War चीन के साथ होगा बहुत अच्छा व्यापार समझौता, टैरिफ विवाद के बीच नरम पड़े ट्रंप के तेवर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump says will make very good trade deal with China amid Tariff War

चीन के साथ होगा बहुत अच्छा व्यापार समझौता, टैरिफ विवाद के बीच नरम पड़े ट्रंप के तेवर

  • डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के सामने बैठे हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने जा रहे हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 17 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
चीन के साथ होगा बहुत अच्छा व्यापार समझौता, टैरिफ विवाद के बीच नरम पड़े ट्रंप के तेवर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ टैरिफ विवाद पर नरमी के संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे चीन के साथ व्यापार पर बहुत अच्छा समझौता कर सकते हैं। पिछले कई महीनों से टैरिफ विवाद पर चीन और अमेरिका आमने-सामने है। अमेरिका ने चीन पर 245 फीसदी का टैरिफ लगाया हुआ है, लेकिन अब ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के सामने बैठे हुए कहा, "मुझे लगता है कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने जा रहे हैं।"

ट्रंप के प्रशासन ने चीनी आयात पर 245% तक के व्यापक नए टैरिफ की घोषणा की है। बयान में कहा गया, "75 से अधिक देश पहले ही नए व्यापार सौदों पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर चुके हैं। परिणामस्वरूप, चीन को छोड़कर, जिसने जवाबी कार्रवाई की है, इन चर्चाओं के बीच व्यक्तिगत उच्च टैरिफ वर्तमान में रोक दिए गए हैं।'' अमेरिका ने कहा था कि चीन को अपनी जवाबी कार्रवाई के परिणामस्वरूप अब अमेरिका को होने वाले आयात पर 245% तक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिका के इस ऐलान पर चीन ने भी प्रतिक्रिया दी। चीन ने गुरुवार को कहा कि यदि अमेरिका टैरिफ नंबर गेम खेलना जारी रखता है, तो वह इस पर कोई ध्यान नहीं देगा। पिछले हफ्ते चीन ने अमेरिका से आयात पर अतिरिक्त टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था, जो ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी निर्यात पर लगाए गए 145 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में था। अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने मस्क को सौंपा नया काम, क्या है अमेरिका का ‘गोल्ड कार्ड’ प्रोजेक्ट?
ये भी पढ़ें:चीन के बाद उत्तर कोरिया पर ट्रंप ने तरेरीं आंखें, भेजे 2 सुपरसोनिक बमवर्षक विमान

टैरिफ विवाद पर मेलोनी का अमेरिकी दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इटली की पीएम मेलोनी के व्हाइट हाउस के दौरे के समय चीन को लेकर यह प्रतिक्रिया दी है। मेलोनी भी टैरिफ विवाद के चलते ही अमेरिकी दौरे पर हैं। व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन से पहले ट्रंप के सामने एक मेज पर बैठीं मेलोनी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि वे व्यापार पर एक समझौता कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि हम एक समझौता कर सकते हैं, और मैं इसमें मदद करने के लिए यहां हूं।'' ट्रंप ने कहा कि मोटे तौर पर उन्हें उम्मीद है कि वे व्यापार सौदों के बारे में घोषणा करेंगे, लेकिन वे जल्दबाजी में नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमें यूरोप या किसी और के साथ समझौता करने में बहुत कम समस्या होगी, क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसा है जो हर कोई चाहता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।