ट्रंप ने एलन मस्क को सौंपा नया काम, क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का ‘गोल्ड कार्ड’ प्रोजेक्ट?
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही अपने करीबी उद्योगपति मित्र एलन मस्क को DOGE की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब ट्रंप ने मस्क को एक काम थमाया है जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते दिनों अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती दिखाने के बीच अमेरिकी नागरिकता चाहने वाले लोगों के लिए खास स्कीम लेकर आए थे। इस योजना के तहत लोग एक खास कीमत अदा कर अमेरिका में स्थाई निवास और वैकल्पिक नागरिकता ले सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए अमेरिकी सरकार गोल्डन वीजा का ऑफर लेकर आई थी। अब डोनाल्ड ट्रंप ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है और उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी है अपने सबसे भरोसेमंद व्यक्ति एलन मस्क को।
डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE को अपने 5 मिलियन डॉलर के "गोल्ड कार्ड" को बेचने के लिए एक वेबसाइट बनाने के लिए कहा है। इस वेबसाइट के जरिए विदेशी निवेशकों को अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन करने में आसानी होगी और प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा भी करवाया जा सकेगा।
मस्क की टीम ने शुरू किया काम
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक DOGE से जुड़े इंजीनियरों ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस कार्य में DOGE के अलावा विदेश मंत्रालय, होमलैंड सुरक्षा विभाग और अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं के अधिकारी भी जुड़े हुए हैं और वे मस्क की टीम के साथ नए वीजा पोर्टल को विकसित करने पर काम कर रहे हैं।
आवेदकों की सुविधा का ध्यान
खबरों के मुताबिक बीते दिनों इस सिलसिले में मस्क ने एक के बाद एक कई बैठकें की हैं। फिलहाल DOGE के कई इंजीनियर गोल्ड कार्ड प्रणाली को सामान्य वीजा आवेदन की प्रक्रिया से अलग बनाने के तरीके पर काम कर रहे हैं। वहीं अधिकारी इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि गोल्ड कार्ड वीजा आवेदकों के लिए सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा सके ताकि उन निवेशकों को दो सप्ताह के अंदर अमेरिका में रहने की इजाजत मिल सके।
क्या है 'गोल्ड कार्ड' प्रोजेक्ट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए लाई गई है जो हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल हैं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निवेश कर देश के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। फरवरी में ट्रंप ने विदेशी निवेशकों के लिए एक नए वीजा प्रोग्राम को लॉन्च करने की बात कही थी, जिसका नाम "गोल्ड कार्ड" रखा गया है। इसके तहत कोई भी शख्स 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 43 करोड़ रुपए में अमेरिका की नागरिकता खरीद सकता है। ट्रंप के मुताबिक इस कार्ड को खरीदकर अमीर शख्स अमेरिका में आ सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।