देहरादून में पैर पसार रहा डेंगू का डंक, अबतक दो मरीजों की मौत; 200 बेड रिजर्व
देहरादून और कोरोनेशन अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए दो सौ बेड की व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने गुरुवार को कोरोनेशन एवं गांधी अस्पताल का दौरा किया। अबतक दो मरीजों की मौत हो चुकी है।
देहरादून और कोरोनेशन अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए दो सौ बेड की व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने गुरुवार को कोरोनेशन एवं गांधी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने यहां पर डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया, यहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। उधर, देहरादून में डेंगू पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई। डेंगू पॉजिटिव मरीज की मौत का देहरारदून में यह दूसरा मामला है। गुरुवार को जिले में डेंगू का नया मामला नहीं आया है।
सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दून में अब तक 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से छह अभी भर्ती हैं। दो मरीजों की मौत हुई है। लेकिन दोनों कॉमोर्बिट कंडीशन के मरीज थे, इसीलिए इन्हें डेंगू डेथ में शामिल नहीं किया जाएगा। श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल से गुरुवार को एक 63 वर्षीय मरीज निवासी क्लेमेंटटाउन की डेथ रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि मरीज को ब्रेन हेमरेज के चलते सात अप्रैल को भर्ती किया गया था और इस दौरान उनकी डेंगू एलाइजा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
उपचार के दौरान 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। बताया कि बलबीर रोड निवासी मरीज की मौत भी कोमॉर्बिट स्थिति की वजह से हुई है। कहा कि कोमॉर्बिट कंडीशन वाले मरीजों को डेंगू डेथ में नहीं गिना जाना जाता है। अस्पतालों को भी कहा गया है कि वह तत्काल डेंगू का अपडेट देते रहे। यदि डेंगू पॉजिटिव की मौत हुई है तो उसका डेथ समरी रिपोर्ट तत्काल भेजें, देर न करें।
सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने गुरुवार को कोरोनेशन एवं गांधी अस्पताल का दौरा किया। सीएमओ ने कहा कि कोरोनेश्सन में सौ बेड तक लगाए जा सकते हैं। उधर, दून में भी सौ बेड तक की व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं मेडिकल बोर्ड का भी निरीक्षण गांधी अस्पताल में किया।
वार्डों के लिए रवाना किए फॉगिंग वाहन
नगर निगम ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मेयर सौरभ थपलियाल ने फागिंग के लिए चार वाहन और लार्विसाइडल के छिड़काव के लिए पांच टैंकरों को रवाना किया। इसके साथ ही 100 छोटी फॉगिंग मशीनें भी वार्डों में पहुंचा दी हैं। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी की ओर से जल भराव या ऐसे स्थान जहां पर निर्माण हो रहा हो, वहां पर खुले में पानी को स्टोर किया जा रहा हो तो उनको चेतावनी जारी कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम तत्पर है। इसके लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।