चक्रधरपुर में बड़े ऐक्शन की तैयारी में प्रशासन, हटाई जाएंगी 150 दुकानें; क्या है वजह
- झारखंड के चक्रधरपुर में रेलवे बड़े ऐक्शन की तैयारी में है। यहां की करीब डेढ़ सौ दुकानों पर खतरा नजर आ रहा है। चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है।

झारखंड के चक्रधरपुर में रेलवे बड़े ऐक्शन की तैयारी में है। यहां की करीब 150 दुकानों पर खतरा नजर आ रहा है। चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। टेंडर प्रक्रिया 14 अप्रैल को बंद कर आवेदन की स्क्रूटनी शुरू है। स्टेशन विकास योजना के लिए जुगसलाई स्टेशन रोड से कीताडीह ट्रैफिक कॉलोनी मोड़ तक करीब डेढ़ सौ लीजधारी दुकानों को फिर से हटने का नोटिस दिया जाएगा, ताकि जून तक स्टेशन विकास कार्य के लिए एजेंसी का चयन होने पर जमीन की दिक्कत न हो। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
यहां के विकास कार्य में रेलवे के दर्जनों क्वार्टर और आधा दर्जन कार्यालय भी टूट सकते हैं। भविष्य के लिए रेलवे मुख्य सड़क पर फ्लाईओवर और रिंग रोड बनाएगा, ताकि आवागमन की समस्या अगले 50 वर्ष तक न हो। जानकार बताते हैं कि, टाटानगर निरीक्षण और विकास योजनाओं की बैठक में डीआरएम ने लीजधारी दुकानों को नोटिस देने का आदेश दिया है। ऐसे में इन दुकानों को हटाने के लिए अब नोटिस भी मिलने वाला है। जल्द ही दुकानों को हटाने का काम शुरू किया जाएगा। यहां से दुकानों को हटाने के बाद विकास का काम शुरू हो जाएगा और रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
मालूम हो कि दक्षिण पूर्व जोन के मॉडल स्टेशन टाटानगर को रेलवे बोर्ड 326 करोड़ से विश्वस्तरीय बनाने की तैयारी में है। इससे बर्मामाइंस में मालगोदाम मोड़, जुगसलाई स्टेशन रोड, बागबेड़ा कीताडीह रोड में ट्रैफिक कॉलोनी से खासमहल रोड में डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में स्टेशन का विस्तार होगा। दरअसल, टाटानगर स्टेशन सिटी सेंटर बनेगा ताकि यात्रियों को किसी भी जरूरत के लिए स्टेशन से बाहर न जाना पड़े। स्टेशन परिसर में व्यावसायिक कार्यालय के साथ यात्रियों के मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराना भी रेलवे की प्राथमिकता में है।