जागरूकता से हीमोफीलिया पर पा सकते हैं काबू
Deoria News - महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम 'एक्सेस टू ऑल: ह्यूमन और गर्ल ब्लीड' था। मुख्य अतिथि डा. श्वेता सिंह ने हीमोफीलिया के दुष्प्रभावों से बचने के लिए...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी एवं पैथोलॉजी विभाग के सहयोग से विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया गया। इस साल का थीम एक्सेस टू ऑल: ह्यूमन और गर्ल ब्लीड टू को साझा किया गया। मेडिकल कॉलेज की मुख्य अतिथि डा. श्वेता सिंह ने कहा कि समय रहते सावधानी बरत कर हीमोफीलिया रोग के दुष्परिणाम को रोका जा सकता है। डा. प्रियंका राय ने कहा कि हीमोफीलिया जैसे जटिल रोग को जन जागरूकता लाकर काम किया जा सकता है। हीमोफीलिया मरीज के परिजन और पास पड़ोस के लोग समय रहते डॉक्टर से संपर्क कर रोगी की मदद कर सकते है।
हीमोफीलिया के नोडल डा. रणधीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है ज़िले व आस पास में हीमोफ़िलिक मरिजों को कहीं भटकना न पड़े। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में शीघ्र एचटीसी उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है। इसमें जूनियर डॉक्टर्स, मेडिकल छात्र, छात्रायें उपस्थित रहे। इसमें डा. जमाल, पवन त्रिवेदी, डा. सिराजुद्दीन अंसारी, डा. रणधीर सिंह, हीमोफीलिया नोडल अधिकारी डा. जयंत राय, अंशी सिंह, डा. अंबु पांडेय, डा. रजनीश कुमार, डा. श्रुति गुप्ता, डा.रितिक, डा. कल्पना, डा. संजय भट्ट, डा. प्रांशु, डा. जफर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।