24 डिस्मिल खेत में गन्ने के साथ छह कुंतल गेहूं की पैदावार
Kushinagar News - कुशीनगर में, गन्ना किसान संस्थान के पूर्व सहायक निर्देशक ओम प्रकाश गुप्ता ने किसानों को गन्ना फसल की सिंचाई और उचित खाद का उपयोग करने की सलाह दी। किसान भरोसा सिंह ने अपने खेत में गन्ना और गेहूं की फसल...

कुशीनगर। उप्र गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच के पूर्व सहायक निर्देशक ओम प्रकाश गुप्ता ने किसानों को बताया कि इस समय किसान अपने पेड़ी गन्ना फसल का सिंचाई करें। प्रति एकड़ 50 किग्रा डीएपी, 50 किग्रा यूरिया, 25 किग्रा म्यूरट आफ पोटाश जड़ों के निकट प्रयोग कर गुड़ाई करें। किसान भरोसा सिंह ने बताया कि हमने 24 डिस्मिल खेत में कोसा 0118 गन्ना बोया और गेंहू का बीज सुगर मिल ढाढ़ा से लेकर गन्ने की दो लाइन के बीच तीन लाइन 10 नवम्बर को गेहूं बोया था, जिसका पैदावार 24 डिस्मिल में छह कुंतल हुआ वहीं एक कुंतल सरसो हुआ है।
उन्होंने बताया कि डेढ़ बीघा खेत में गन्ना बोया हूं और उसके साथ ही आलू, गोभी, प्याज, टमाटर, लहसुन भी पैदा किया है। गोष्ठी में राजू बर्नवाल, रामप्रकाश, शिवम दिवेदी, बलराम शर्मा, अजय सिंह, चंद्रभान सिंह ने गन्ने में लगे पायरिला कीट से अवगत कराया। इसके लिए वैज्ञानिकों ने फसल में भरपूर सिंचाई करने और कीटनाशक दवा का छिड़काव करने की सलाह दी।
इस दौरान गन्ना विकास अधिकारी भास्कर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में चीनी मिल द्वारा गन्ने का एक लाख पौधा रोपाई कराया गया है। कीटनाशक का छिड़काव भी कराया जा रहा है। गन्ना विकास के लिए सभी प्रकार की सुविधा किसानों को दी जा रही है। जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि घास नियंत्रण के लिए खर पतवार नाशक दवा का छिड़काव किया गया था जो बहुत अच्छा काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।