पांच करोड़ से होगा चौराखास-बदुरांव सड़क मार्ग का चौड़ीकरण
Kushinagar News - कुशीनगर में बहुप्रतीक्षित चौराखास-बदुरांव सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पांच करोड़ रुपये की लागत से होगा। यह सड़क क्षेत्रीय लोगों की लंबे समय से मांग थी। विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की पहल पर...

कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड के बहुप्रतीक्षित सात किमी लम्बी चौराखास-बदुरांव सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पांच करोड़ रुपये की लागत से होगा। फाजिलनगर बघौचघाट रोड़ के चौराखास चौराहे से बाढू चौराहा होते हुए दर्जनों भर से अधिक गांव को जोड़ते हुए बदुरांव होकर बिहार जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की मांग क्षेत्रीय लोग काफी समय से कर रहे थे। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने इसे सदन में भी उठाया था। उन्हीं के पहल पर शासन ने धन अवमुक्त कर अगामी अक्टूबर माह तक कार्य पूरा करने को कहा है। इस सड़क के बन जाने से जहां दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों को प्रमुख मार्गों से जुड़ने में सहूलियत मिलेगी वहीं बिहार जाने का रास्ता भी सुगम होगा।
छट्ठू कटेया निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संतोष सिंह का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र व बिहार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क होने के नाते इसके बनने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। बदुरांव ग्राम प्रधान संजय चौरसिया का कहना है कि सड़क निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को बिहार सहित जिला मुख्यालय जाने में काफी सहूलियत मिल जायेगी। क्षेत्रीय लोग काफी समय से इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि विकास भाजपा सरकार की मुख्य एजेंडा है। क्षेत्र में जहां भी सड़क निर्माण अधूरा है उसकी सूची बनाकर निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।