Asim Riaz Thrown Out Of Battleground After He Insulted Rubina Dilaik रुबीना दिलैक की इंसल्ट करने के बाद आसिम रियाज को किया बैटलग्राउंड शो से बाहर?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAsim Riaz Thrown Out Of Battleground After He Insulted Rubina Dilaik

रुबीना दिलैक की इंसल्ट करने के बाद आसिम रियाज को किया बैटलग्राउंड शो से बाहर?

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आसिम रियाज ने रुबीना दिलैक की शो में इंसल्ट की। अब नई खबर आ रही है कि आसिम को शो से बाहर कर दिया गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
रुबीना दिलैक की इंसल्ट करने के बाद आसिम रियाज को किया बैटलग्राउंड शो से बाहर?

आसिम रियाज कुछ समय से काफी कॉन्ट्रोवर्सी में हैं। खतरों के खिलाड़ी में रोहित शेट्टी के साथ लड़ाई के बाद वह शो छोड़कर चले गए थे और अब वह हाल ही में बैटलग्राउंड शो में नजर आ रहे थे कि वहां भी अब विवाद के बाद खबर आ रही है कि आसिम को शो से बाहर कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से लड़ाई के बाद आसिम को शो से बाहर कर दिया है।

क्या है मामला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आसिम के टेम्पर की वजह से वह मुश्किल में पड़ गए हैं। जो नॉर्मल लड़ाई से बात शुरू हुई थी वो बाद में बड़ी लड़ाई बन गई। आसिम ने रुबीना की पहले इंसल्ट की और इस वजह से दोनों में डिफ्रेंस आ गया। मामला जब ज्यादा बढ़ गया दोनों अपने-अपने वैनिटी वैन पर चले गए थे और इस वजह से शूट कैंसर करना पड़ा।

वेबसाइट के मुताबिक आसिम से लड़ाई के बाद उन्हें शो छोड़ने को कहा। मेकर्स ने काफी कोशिश की दोनों के बीच मामला सुलझाने की, लेकिन जब कोई सॉल्यूशन नहीं मिला तो फिर ये फैसला लिया गया।

रुबीना ने क्या कहा

आसिम से जब पूछा गया इस बारे में तो उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन रुबीना से जब पूछा गया तो उन्होंने मामला ज्यादा नहीं बढ़ाया और कहा कि सब ठीक है। वहीं अभिषेक की टीम ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है इस इंसिडेंट की।

ये भी पढ़ें:रुबीना दिलैक को आसिम रियाज ने कही ऐसी बात, भड़के शिखर धवन

खतरों के खिलाड़ी विवाद

बता दें कि बिग बॉस 13 शो से पॉपुलर हुए आसिम रियाज अपने गुस्से से काफी चर्चा में रहते थे। वहीं इसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आए जहां पहले ही एपिसोड में उनकी अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और करण वीर मेहरा से लड़ाई हो गई थी। जब रोहित शेट्टी बीच में आए तो उनकी उनसे भी लड़ाई हो गई। आसिम ने तब कहा कि शो मेरी वजह से पॉपुलर है। इसके बाद आसिम शो से बाहर हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।