एसिड अटैक पीड़िता की हालत में नहीं हो रहा सुधार, मेडिकल कालेज से भेजी जाएगी दिल्ली एम्स
Kushinagar News - कुशीनगर में एसिड अटैक से पीड़ित लड़की की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। लखनऊ से आए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की सलाह दी है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पैसे जुटाने में लगा है।...

कुशीनगर।एसिड अटैक से पीड़ित लड़की की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। लखनऊ से आए डाक्टरों के पैनल ने लड़की को दिल्ली एम्स में एडमिट करने की सलाह दी है। आर्थिक रूप से कमजोर परिजन दिल्ली ले जाने के लिए आर्थिक प्रबंध में लगे हैं। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दुदही में बीते चौबीस मार्च को एक लड़की पर खाना बनाते समय युवक ने सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर ज्वलनशील पदार्थ गिरा दिया था। लड़की को तत्काल सीएचसी दुदही में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल उसके बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया था। मेडिकल कालेज के बर्न आईसीयू में लगातार इलाज के बावजूद लड़की की हालत में विशेष सुधार नहीं हो रहा है।
लड़की के भाई के मुताबिक लखनऊ से आए बर्न विशेषज्ञों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स के जाने की सलाह दी है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिजन दिल्ली जाने के लिए पैसे के प्रबंध में लगे हुए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम ने परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही आगे भी मदद का भरोसा दिलाया है। विशुनपुरा पुलिस ने एसिड अटैक के मुख्य आरोपी को चौबीस घंटे में ही पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो अन्य को भी दूसरे ही दिन पकड़कर जेल भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।