Another case of selling a daughter in Kaushambi UP parents made the deal for 3 lakhs buyer raped her UP में एक और बेटी को बेचने मामला, 3 लाख रुपए में सौदा, खरीदार ने बंधक बनाकर किया रेप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another case of selling a daughter in Kaushambi UP parents made the deal for 3 lakhs buyer raped her

UP में एक और बेटी को बेचने मामला, 3 लाख रुपए में सौदा, खरीदार ने बंधक बनाकर किया रेप

  • यूपी के कौशांबी में एक और बेटी बेचने का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां मां-बाप ने अपनी बेटी को तीन लाख रुपए में बेच दिया। पीड़िता के मुताबिक खरीदार ने बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
UP में एक और बेटी को बेचने मामला, 3 लाख रुपए में सौदा, खरीदार ने बंधक बनाकर किया रेप

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेटी को बेचने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। करारी के बाद अब कोखराज थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय बेटी का तीन लाख रुपये में सौदा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में भी आरोप माता-पिता पर ही है। पीड़िता के मुताबिक खरीदार ने बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के आदेश पर बच्ची की तस्करी, दुराचार समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोखराज क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि माता-पिता ने हरियाणा के पानीपत निवासी 50 वर्षीय संदीप त्यागी के हाथ उसे बेच दिया था। आठ नवंबर 2024 को खरीदार संदीप साथियों के साथ उसके घर आया और दूसरे दिन तमाम विरोध के बावजूद उसे साथ लेकर चला गया। पीड़ित किशोरी के मुताबिक आरोपी संदीप ने अपने घर ले जाकर उसके साथ कई बार दुराचार किया। विरोध करने पर वह खुद भी कहता था कि माता-पिता से तीन लाख रुपये में खरीदकर लाया है। मार्च 2025 में होली के त्योहार पर मिन्नतें करने पर आरोपी किशोरी को साथ लेकर उसके घर आया। यहां आने के बाद किशोरी माता-पिता के साथ कपड़ा खरीदने के बहाने बाजार गई और भागकर मौसी के यहां सरायअकिल पहुंच गई।

आरोप है कि माता-पिता व खरीदार मौसी के घर भी किशोरी को लेने पहुंच गए। इस पर मौसी ने सरायअकिल पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ बाल कल्याण समिति से भी की थी। चाइल्ड लाइन की महिला काउंसलर ने काउंसिलिंग के बाद रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को दी। गुरुवार को सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष कमलेश चंद्र के आदेश पर कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल पीड़िता अपनी मौसी के यहां रह रही है।

ये भी पढ़ें:5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, 2 दिन दरिंदगी; रखने से किया इनकार

एसपी कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर माता-पिता व खरीदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोखराज इंस्पेक्टर को आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति अपने स्तर से जांच कर चुकी है।

इससे पहले कौशांबी जिले में ही करारी थाना क्षेत्र में 13 साल की किशोरी को मां-बाप ने ही पांच लाख रुपए में बेच दिया था। आरोपी लड़की को लेकर एटा चला गया वहां दो दिनों तक बंधक बनाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की।