Poor Quality Construction Exposes Danger on Itawa-Bareilly Highway हाईवे पर गिरने लगी रेलिंग हादसे का डर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPoor Quality Construction Exposes Danger on Itawa-Bareilly Highway

हाईवे पर गिरने लगी रेलिंग हादसे का डर

Farrukhabad-kannauj News - इटावा-बरेली हाईवे पर निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता ने खतरा पैदा कर दिया है। रेलिंग या तो गिर गई हैं या गिरने के कगार पर हैं, जिससे राहगीरों पर खतरा मंडरा रहा है। सड़क बनाने वाली कंपनी अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 18 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर गिरने लगी रेलिंग हादसे का डर

फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे का निर्माण कराने वाली कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की पोल लगातार खुलती दिखाई दे रही है l खराब गुणवत्ता , अमानक कार्य से सभी लोग परेशान है l कंपनी द्वारा रियाईसी इलाकों में सुरक्षा हेतु हाईवे के किनारे लगाई गई रेलिंग या तो उखड़ कर गिर गई है या फिर गिरने की कगार पर है l मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अधिकांश जगहो पर रेलिंग गिरकर नाले पर टिकी हुई है l रेलिंग फिक्स करने में खराब गुणवत्ता का मटेरियल लगाए जाने से जरा सी हवा का झोंका भी रेलिंग को गिरा दे रही है l वहीं सड़क से गुजरने वाले वाहनों से होने वाले कंपन से भी रेलिंग हिलकर गिर जाती हैं l हाईवे पर स्थित खिमसेपुर , पसनिगपुर सहित कई स्थानों पर रेलिंग नाले पर टिकी हुई खड़ी है जो कि कभी भी गिरकर एक बड़े हादसे का रूप ले सकती है l फुटपाथ से गुजरने वाले राहगीरों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है l फुटपाथ से गुजरते समय यदि रेलिंग किसी राहगीर के ऊपर गिर जाती है तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है l यह सब देखते हुए भी सड़क बनाने वाली कंपनी के अधिकारी इसको अनदेखा कर रहे हैं l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।