वीर प्रकाश लोधी को बसपा जिलाध्यक्ष की कमान
Fatehpur News - फतेहपुर में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर वीर प्रकाश लोधी की ताजपोसी से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। अंबेडकर पार्क में माल्यार्पण के बाद लोधी ने 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा के परचम लहराने...

फतेहपुर, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर वीर प्रकाश लोधी की ताजपोसी से कार्यकर्ताओ में उत्साह है। कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचकर पहले बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष वीर प्रकाश लोधी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत वीर प्रकाश लोधी और जिला प्रभारी बनाए गए संदीप जडेजा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष ने कहा कि बसपा हाई कमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें दिया है, उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में फतेहपुर की सभी विधानसभा सीटों पर बसपा का परचम लहराने का काम करेंगे। संदीप जडेजा ने कहा की सभी बसपा के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश अंबेडकर, अभिषेक प्रताप सिंह, सगीर प्रधान, छोटेलाल निषाद,पूर्व कोऑर्डिनेटर सुरेश कोरी, ललित गौतम, सत्येंद्र गौतम,बृजेंद्र एडवोकेट, गुरु प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।