एक हफ्ते में न्यायालय में दाखिल करें लंबित आरोपपत्र और अंतिम रिपोर्ट
Chitrakoot News - चित्रकूट में एसपी अरुण सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक में थाना और चौकी प्रभारियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई। उन्होंने लंबित आरोपपत्रों और अंतिम रिपोर्टों को एक सप्ताह में न्यायालय में दाखिल करने का...
चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले थाना व चौकी प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई। उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। थाना, चौकी व शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन भी किया। कहा कि मनमानी संख्या में आरोपपत्र एवं अंतिम रिपोर्ट लंबित है। जिनको एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में दाखिल कराएं।
एसपी ने कहा कि आईजीआरएस समेत अन्य माध्यमों से आने वाले प्रार्थनापत्रों का निस्तारण समय से किया जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लोगों को एक ही समस्या के लिए बार-बार दौड़ न लगानी पड़े। ऑपरेशन कन्विक्शन एवं त्रिनेत्र के तहत की जा रही कार्रवाई में तेजी लाते हुए उनको अवगत कराया जाए। जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की जरुरत है, उसमें देरी न करें। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करें। हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी के लंबित मामलों का जल्द खुलासा किया जाए। कहा कि सात वर्ष से अधिक सजा के मामलों में शेष आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। एनसीआर व एफआईआर के आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट समय से न्यायालय में दाखिल कराएं। आईटीएसएसओ पोर्टल पर प्रदर्शित लंबित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। थाना पर चरित्र सत्यापन लंबित नहीं रहने चाहिए। अगर कोई सत्यापन लंबित है तो उसे तत्काल कराएं। कहा कि क्राइम अगेस्ट वुमेन पोर्टल में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण तेजी के साथ किया जाए। इस दौरान सीओ सिटी राजकमल, मऊ यामीन अहमद, राजापुर जयकरन सिंह, सीओ लाइन फहद अली, वाचक एसपी राजीव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी मीडिया सेल निशीकांत राय, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।