तीन दिन का वेतन काटने का बीईओ पर अध्यापक ने लगाया आरोप
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में प्राथमिक विद्यालय जीतपुर के सहायक अध्यापक मनश्याम चौधरी ने बीईओ पर वेतन काटने का आरोप लगाया है। उन्होंने 25 से 28 फरवरी के बीच ड्यूटी पर होने के बावजूद अनुपस्थित दिखाए जाने का दावा...

सिद्धार्थनगर। बर्डपुर संसाधन केन्द्र के प्राथमिक विद्यालय जीतपुर के सहायक अध्यापक मनश्याम चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ ) पर तीन दिन का वेतन काटने का आरोप लगाया है। बीएसए को पत्र लिख कर शिकायत की है। आरोप है कि बीईओ द्वारा उन्हें 25 फरवरी से 28 फरवरी तक अनुपस्थित दर्शाया गया है जब कि वह ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में नेहरु इंटर कालेज ककरहवा में यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न करा रहे थे। कहा कि उन्हों ने आदेश के अनुपालन में 23 फरवरी 2025 को परीक्षा केन्द्र पर सायं कार्यभार ग्रहण किया। 23 फरवरी से 12 मार्च सांयकाल पांच बजे तक केन्द्र व्यवस्थापक के निर्देशानुसार कार्य करता रहा। बीईओ ने स्कूल जांच में अनुपस्थित दिखा कर उनका 25 से 28 फरवरी तक तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दे दिया। यह विधि सम्मत नहीं है।
बर्डपुर बीईओ अरुण कुमार ने कहा कि सभी अध्यापकों बताया गया था कि जिस दिन बोर्ड परीक्षा न रहे उस दिन अपने विद्यालय पर पहुंच कर बच्चों को शैक्षणिक कार्य कराते रहें। बाकी दिन सभी अध्यापक बोर्ड परीक्षा कराएं यह निर्देशित किया गया था। जांच में तीन दिन स्कूल पर अनुपस्थित पाए गए थे। अध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया था जो सही जबाव नहीं दे सके। अपने बचाव के लिए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देना अध्यापक का अधिकार है। अध्यापक का आरोप निराधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।