सिकंदरा में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
Kanpur News - कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 65 वर्षीय बुजुर्ग भारत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी सिकंदरा से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी...
कानपुर देहात, संवाददाता। सिकंदरा थाना क्षेत्र में बिरहाना चौराहे के पास गुरूवार देर रात तेज रफ़्तार बाइक की टक्कर से घसमऊ निवासी एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए । सीएचसी सिकंदरा से रेफर होकर जिला अस्पताल आए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे वहां कोहराम मच गया।
घसमऊ गांव के रहने वाले पैसठ साल के बुजुर्ग भारत सिंह गुरूवार शाम को गेहूँ की कटाई करने खेतोँ पर गए थे, देर रात वह साईकिल से घर लौट रहे थे।इटावा -कानपुर हाई-वे पर बिरहाना चौराहे के पास तेज रफ़्तार बाइक की टक्कर से वह उछलकर सड़क पर जा गिरे, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी देने के बाद उनको गंभीर हालत में सीएचसी सिकंदरा भेजा, वहां से रेफर होने पर परिजन देर रात उनको जिला अस्पताल लाए, यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ श्री प्रकाश ने उनको भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर में ही उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। पति की मौत से उनकी पत्नी गुड्डी देवी बदहवास हो गई, जबकि पुत्र राघवेंद्र बिलख उठे। इसके बाद डॉक्टर ने शव मर्चेंयूरी में रखवाने के बाद पुलिस को मेमो भेजा।इंस्पेक्टर सिकंदरा महेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।