Yogi Adityanath Launches Projects Worth Over 126 Crores in Gorakhpur सीएम योगी घघसरा, उरूवा और पीपीगंज को देंगे नगर पंचायत भवन का तोहफा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYogi Adityanath Launches Projects Worth Over 126 Crores in Gorakhpur

सीएम योगी घघसरा, उरूवा और पीपीगंज को देंगे नगर पंचायत भवन का तोहफा

Gorakhpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 09 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनकी लागत 126 करोड़ 55 लाख 19 हजार रुपये है। उन्होंने नगर पंचायतों के भवन और अस्पतालों के निर्माण का शिलान्यास भी किया। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 18 April 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी घघसरा, उरूवा और पीपीगंज को देंगे नगर पंचायत भवन का तोहफा

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस यूनिट 14 के 37 करोड़ 16 लाख 31 हजार रुपये की 09 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 126 करोड़ 55 लाख 19 हजार की 09 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नगर पंचायत घघसरा, पीपीगंज और उरुवा बाजार के नगर पंचायत भवन 05 करोड़ 39 लाख 25 हजार रुपये और नगर पंचायत चौमुखा में 3.25 करोड़ रुपये से नव निर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा बांसगांव में 50 शैय्या के संयुक्त चिकित्सालय 13 करोड़ 89 लाख 58 हजार रुपये, पुलिस लाइन में अपर राज्य रेडियो अधिकारी चेम्बर एवं साईफर भवन निर्माण 98.60 लाख, पुलिस लाइन में आरसीसी नाला और सीसी सड़क 01 करोड़ 72 लाख 77 हजार रुपये, 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क 02 करोड़ 41 लाख 83 हजार रुपये और कैम्पियरगंज में मुख्य चौराहे से मोदीगंज के समीप कैनाल नाला एवं आरसीसी नाला निर्माण 09 करोड़ 49 लाख 28 हजार रुपये का लोकार्पण करेंगे।

इन कार्यों का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री शनिवार को नगर पंचायत पीपीगंज के बढ़या मार्ग पर बीएसएनएल टॉवर से गोडवारी पुल पंचगांवा मोड तक 19.16 करोड़ से नाला निर्माण, तहसील कैम्पियरगंज में 13 करोड़ 21 लाख 22 हजार से आवास के निर्माण कार्य, तहसील खजनी परिसर में 10 करोड़ 67 लाख 35 हजार से आवास निर्माण, गीडा में 46 करोड़ 81 लाख 64 हजार रुपये से राज्य होटल प्रबंधन संस्थान परिसर में छात्रों एवं स्टॉफ के लिए आवास निर्माण का शिलान्यास करेंगे। श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली के पयर्टन विकास कार्य 27 करोड़ 68 लाख 06 हजार रुपये, नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 03 में विवाह घर 02 करोड़ 33 लाख 15 हजार रुपये, कैम्पियरगंज के वार्ड 9 अवेद्यनाथ नगर में बहुउद्देश्यीय स्थल निर्माण 01 करोड़ 70 लाख 52 हजार रुपये, मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय घघसरा बाजार कुसुमा खुर्द विद्यालय 01 करोड़ 84 लाख 56 हजार रुपये और नगर पंचायत बड़हलगंज में 03 करोड़ 28 लाख 53 हजार रुपये से विद्युत शवदाह गृह निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।