Uncontrolled Pickup Truck Collides with Bus in Sant Kabir Nagar No Casualties बेकाबू पिकप रोडवेज बस से टकराई, बाल बाल बचे यात्री, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsUncontrolled Pickup Truck Collides with Bus in Sant Kabir Nagar No Casualties

बेकाबू पिकप रोडवेज बस से टकराई, बाल बाल बचे यात्री

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद में एक बेकाबू पिकप ने रोडवेज बस से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पिकप चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। पुलिस ने घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 18 April 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू पिकप रोडवेज बस से टकराई, बाल बाल बचे यात्री

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कांटे चौराहे के पास गुरुवार देर रात बेकाबू पिकप दूसरी लेन पर चली आई। सामने से आ रही रोडवेज बस से टकराकर रोड पर ही पलट गई। गनीमत रही घटना में किसी को चोट नहीं आई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के बाद कुछ समय तक रोड पर जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची कांटे पुलिस ने घटना में पलटी पिकअप को क्रेन से हटवाया। लगभग आधे घंटे के बाद जाम खुल गया।

कांटे चौराहे के निकट बस्ती की तरफ से होकर गोरखपुर की ओर जा रही पिकप कांटे चौराहे के निकट पहुंची थी। तभी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर चली गई। इसी दौरान खलीलाबाद की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना के बाद बस में बैठे यात्री भयभीत होकर चीखने चिल्लाने लगे। दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी यात्री बाल-बाल बच गए। इस बीच मौका देख पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी किसी व्यक्ति ने चौकी पर दी। सूचना के बाद पहुंची कांटे पुलिस ने पिकप को क्रेन से रोड से किनारे करवाया। साथ ही बस में सवार सभी यात्रियों को उसी बस से रवाना करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।