रॉयल एनफील्ड ला रही अपनी सबसे दमदार मोटरसाइकिल, 750cc का इंजन मिलेगा; टेस्टिंग के दौरान दिखी
- रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो की सबसे दमदार मोटरसाइकिल हिमालयन 750 की टेस्टिंग कर रही है। एक बार फिर इस मोटरसाइकिल को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो की सबसे दमदार मोटरसाइकिल हिमालयन 750 की टेस्टिंग कर रही है। एक बार फिर इस मोटरसाइकिल को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यहां देखे गए टेस्ट म्यूल मोटरसाइकिल के बारे में कुछ और अहम जानकारियां बताता है, क्योंकि यह प्रोडक्शन के लिए तैयार होने के करीब है। ये माना जा रहा है कि EICMA 2025 में इसका डेब्यू हो सकता है। बता दें कि 350cc से 650cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का एकतरफा दबदबा कायम है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Yamaha MT-15 V2
₹ 1.69 - 1.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Harley-Davidson X440
₹ 2.4 - 2.79 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Raider
₹ 85,010 - 1.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Ronin
₹ 1.38 - 1.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
अभी बाइक का डिजाइन एडवेंचर टूरिंग की तरफ झुका हुआ दिखाई देता है। ऐसा लगता है कि बाइक को हल्के ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ एक टूरर के रूप में रखा गया है। इसे देखकर समझ में आता है कि हिमालयन 750 बड़ी और भारी होगी, जो कि ऑफ-रोड राइडिंग के लिए उपयुक्त नहीं है। एर्गोनॉमिक्स भी बाइक के रोड-टूरिंग फोकस को इसकी सीधी राइडिंग पोजीशन के साथ आता है। इसका एग्जॉस्ट ऊपर तरफ मुड़ा हुआ है।

बॉडीवर्क के नीचे एक नया फ्रेम और सबफ्रेम दिया है, जिसे USD फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। देखने से ऐसा लगता है कि आगे और पीछे दोनों सस्पेंशन एडजस्टेबल हैं। यहां दिखाई गई बाइक 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील पर चलती हुई दिखाई देती है। रॉयल एनफील्ड द्वारा प्रोडक्शन बाइक के साथ ट्यूबलेस वायर-स्पोक व्हील दिए जाने की संभावना है।

बात करें इस मोटरसाइकिल के इंजन की तो इसमें 750cc, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो 50bhp ता पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट पावर देगा। इस इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की लिस्ट भी लंबी हो सकती है। इसमें ऑल-LED लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले और नेविगेशन देखने को मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के टूरिंग एप्लीकेशन को ध्यान में रखते हुए इसमें क्रूज कंट्रोल भी जोड़ सकता है। उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।
फोटो क्रेडिट: motorrad
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।