KTM 390 Duke, 250 Duke, and 200 Duke Get Online Offers, check all details KTM की बाइक्स पर बंपर ऑफर! ऑनलाइन करें ऑर्डर और पाएं हजारों की छूट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़KTM 390 Duke, 250 Duke, and 200 Duke Get Online Offers, check all details

KTM की बाइक्स पर बंपर ऑफर! ऑनलाइन करें ऑर्डर और पाएं हजारों की छूट

अगर आप KTM बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि अभी KTM अपने ऑनलाइन ग्राहकों को फ्री अमेजन (Amazon) वाउचर दे रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
KTM की बाइक्स पर बंपर ऑफर! ऑनलाइन करें ऑर्डर और पाएं हजारों की छूट

अगर आप KTM की स्पोर्टी और पावरफुल बाइक्स के दीवाने हैं, तो अभी आपके पास शानदार मौका है। जी हां, क्योंकि KTM अपनी मशहूर बाइक्स 390 Duke, 250 Duke और 200 Duke पर फ्री अमेजन (Amazon) गिफ्ट वाउचर दे रही है। खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ ऑनलाइन खरीदारी पर वैलिड है। इसका मतलब है कि ऑनलाइन खरीदारों को KTM की बाइक्स सस्ते में मिल सकती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति डिजायर का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च, कंपनी ने माइलेज का नहीं किया खुलासा

ऑफर में क्या है?

आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ बाइकवाले (BikeWale) वेबसाइट से बाइक खरीदने पर मिलेगा। ऑफर की बात करें तो KTM 390 Duke पर 3,000 का अमेजन (Amazon) वाउचर मिल रहा है। वहीं, KTM 200 Duke पर 3,000 का अमेजन (Amazon) वाउचर मिल रहा है। इसके अलावा KTM 250 Duke (2024 मॉडल) पर कंपनी 2,000 का अमेजन (Amazon) वाउचर दे रही है। वाउचर बाइक डिलीवरी कंफर्म होने के बाद ईमेल या व्हाट्सऐप के जरिए भेजा जाएगा।

KTM Duke सीरीज में क्या है खास?

KTM 390 Duke और 250 Duke नए जेनरेशन के मॉडल्स हैं। वहीं, नई LC4c इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ये बाइक्स बिल्कुल नया चेसिस और बेहद अग्रेसिव डिजाइन के साथ आती हैं। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस और हैंडलिंग देखने को मिलती है। इसके राइडिंग मोड्स, TFT स्क्रीन और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

KTM 200 Duke (2025 अपडेटेड वर्ज़न)

इसमें न्यू 5-इंच TFT डिस्प्ले, फ्रेश कलर ऑप्शन, हल्का वजन और शानदार पावर-टू-वेट रेशियो मिलता है।

ऑनलाइन खरीद पर क्यों मिले फायदा?

KTM अब डिजिटल खरीदारों को लुभाने के लिए नए रास्ते अपना रहा है। इस ऑफर का मकसद उन युवाओं को आकर्षित करना है, जो स्मार्टफोन से बाइक खरीदने में ज्यादा सहज हैं। बाइकवाले (BikeWale) जैसे प्लेटफॉर्म्स अब सिर्फ जानकारी ही नहीं देते, बल्कि सीधे डीलर से बाइक बुक कराने का आसान जरिया भी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, वैगनआर के पास खड़ी नजर आई

ऑफर की वैलिडिटी

यह ऑफर सीमित समय के लिए है और सिर्फ स्टॉक उपलब्धता तक ही वैलिड है। इसलिए, अगर आप KTM Duke खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये मौका हाथ से ना जाने दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।