पंजाब का मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया US में गिरफ्तार, 14 आतंकी हमलों का है आरोपी; 5 लाख का ईनामी भी
पंजाब का मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया US में गिरफ्तार, 14 आंतकी हमलों का है आरोपी; 5 लाख का ईनामी भीx

पंजाब में कई ग्रेनेड हमले करवा चुका खालिस्तानी आतंकी और NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट ने पकड़ा है। अमेरिका में हिरासत के बाद भारत उसके प्रत्यर्पण की संभावना पर काम कर रहा है। केंद्रीय एजेंसियां इस संबंध में कार्रवाई कर रही हैं। एनआईए ने वांछित हैप्पी पासिया पर पांच लाख का ईनाम घोषित किया था। पंजाब में पुलिस थानों पर कई महीनों से हो रहे ग्रेनेड हमलों के लिए वही जिम्मेदार था। हमले के बाद खुलेआम सोशल मीडिया कर उसकी जिम्मेदारी लेता था।
पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिया
पंजाब में 14 से अधिक ग्रेनेड हमलों की वारदातों में हैप्पी पासिया का हाथ है। वह पंजाब में युवाओं को पैसे का लालच देकर इस्तेमाल करता है और हमले करवाता। हैप्पी पासिया ने ही चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले और जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई औऱ बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी रिन्दा के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। थानों पर हमले के मामले में पासिया के अलावा आतंकी जीवन फौजी की भूमिका भी सामने आई थी, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है।
मूलरूप से अमृतसर का रहने वाला, डंकी रूट से घुसा अमेरिका
मैट्रिक पास मूलरूप से अमृतसर जिले के रामदास पुलिस स्टेशन के तहत पासिया गांव का रहने वाला है। वह 2021 में वह यूके में रहने वाले आपराधिक साथियों के पास गया, जहां उसने 2020-21 में कुछ महीने बिताए थे। उसके बाद वह मैक्सिको सीमा से अवैध रूप से अमेरिका गया था। वहां वह बब्बर खालसा से जुड़ा और भारत व पंजाब में आतंकी हमले करवाने लगा।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।