अधोमानक कार्य किसी भी दशा में नहीं होगे स्वीकार, होगी सख्त कार्रवाई
Etah News - सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने 50 लाख से 1 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्य समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ किए जाने चाहिए। अधोमानक कार्यों को स्वीकार...

निर्माणाधीन 50 लाख से एक करोड़ से कम लागत के कार्यों का गुरुवार को सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने निरीक्षण किया। सीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अच्छी गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों को ध्यान में रखकर कार्य समय से पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किए जाएं। किसी भी दशा में अधोमानक कार्य स्वीकार न होंगे। गुरुवार को सीडीओ ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड एटा में 78.81 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, 74.01 लाख की लागत से निर्माणाधीन राजकीय पौधशाला अलीगंज रोड की बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों को ध्यान में रखकर कार्य समय से पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किए जाएं। किसी भी दशा में अधोमानक कार्य स्वीकार न होंगे। अधोमानक कार्य पाए जाने पर संबंधित विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण कर अपने सुपरविजन में परियोजनाओं की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। कोई भी कमी आने पर या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियंता नियमित रूप से कार्यों की जांच कर पूर्ण संतुष्ट होने के उपरांत ही संबंधित विभाग को हस्तांतरित करें। परियोजना का निर्माण पूरी गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार ही किया जाए। निरीक्षण के समय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, मोहित वर्मा, कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।