Two Arrested with Illegal Firearm and Ammunition in Adapur आदापुर में देशी कट्टा व दो जन्दिा कारतूस के साथ दो युवक धराये, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTwo Arrested with Illegal Firearm and Ammunition in Adapur

आदापुर में देशी कट्टा व दो जन्दिा कारतूस के साथ दो युवक धराये

आदापुर में पुलिस ने गश्ती के दौरान भलुआहिया गांव में दो युवकों को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों की तलाशी के दौरान ये सामान बरामद हुआ। आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 17 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
आदापुर में देशी कट्टा व दो जन्दिा कारतूस के साथ दो युवक धराये

आदापुर, एसं/नप्रि। स्थानीय पुलिस ने गश्ती के दौरान भलुआहिया गांव के मुख्य सड़क से एक देशी कट्टा व दो जन्दिा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान बुधवार की रात आने जानेवाले संदग्धि वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान भलुआहिया गांव में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया। बरामद वस्तुओं को जब्त कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कवायद जारी है। वहीं, पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार कलवारी मझरिया गांव निवासी सोनू कुमार के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जबकि उक्त गांव निवासी जंगबहादुर यादव के पुत्र लालू यादव के अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। हथियार लेकर युवक किस मकसद से निकले थे, पुलिस उसकी तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।