Blood Trafficking Scandal in Madhubani Relatives of Victim Allegedly Cheated खून की दलाली के साक्ष्य मिले, फिर भी कार्रवाई नहीं, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBlood Trafficking Scandal in Madhubani Relatives of Victim Allegedly Cheated

खून की दलाली के साक्ष्य मिले, फिर भी कार्रवाई नहीं

मधुबनी के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक दलित महिला के परिजनों से खून दिलाने के नाम पर 11500 रुपये लिए गए। आरोपियों की पहचान रौशन कुमार और अंकित कुमार झा के रूप में हुई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 17 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
खून की दलाली के साक्ष्य मिले, फिर भी कार्रवाई  नहीं

मधुबनी। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से खून दिलाने के नाम पर पीड़ित महिला के परिजन से रुपये लेने के मामले में दो युवाओं पर खून की दलाली करने तमाम साक्ष्य मिल चुके हैं। दोनों आरोपियों के नाम और साक्ष्य रहने के बाद भी अबतक इस मामले में शिकंजा नहीं कसा है। नाम आ जाने के बाद कार्रवाई में हो रही देरी होने से आमलोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बतादें कि शहर के अलग-अलग मोहल्ले के रौशन कुमार और अंकित कुमार झा की पहचान कथित तौर पर खून की दलाली करने में हुई है। इस बाबत गुरुवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पीड़ित के परिजन से करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी ने पूछताछ करते वीडियो भी बनाई। पीड़ित के परिजन रामसुखित मंडल ने बताया कि उन्होंने तमाम घटनाक्रम कैसे हुआ इसकी पूरी जानकारी बताई। मोबाइल में साक्ष्य के तौर रिकार्डिंग और गुगल पे से भेजी गई राशि भी उपलब्ध कराई गई। बतादें कि करीब छह दिन पूर्व दो यूनिट ब्लड के लिए दो युवकों ने अलग-अलग करीब 11500 रुपये पीड़ित के परिजनों से लिए थे। इसी मामले की जांच के लिए गुरुवार को महिला के परिजन से पूछताछ की गई। इस संबंध में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि अभी तक पीड़ित के परिजन की ओर से लिखित रूप से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने की पर आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ब्लड बैंक के अंदर के किसी भी कर्मी की संलिप्तता से पीड़ित के परिजनों ने इंकार किया है। वे लोग इस खून की दलाली के मामले आने के बाद पूरी तरह से सर्तकता बरत रहे हैं। सभी कर्मियों को अलर्ट किया गया है, कि वे लोग ब्लड देते समय पूरी तरह से जांच परखकर ही ब्लड उपलब्ध कराएं। ब्लड बैंक पदाधिकारी डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि रक्त के दलालों से सावधान रहने की सूचना लगा दी गई है। पेपर पर लिखा गया है कि खून खरीदना और बेचना दोनों ही कानूनन अपराध है। रक्त के बदले कोई भी पैसा की डिमांड करता है तो ब्लड बैंक प्रभारी के नंबर पर इसकी सूचना दे सकते हैं।

क्या हैं मामला: सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक से खून दिलाने के नाम पर बीते चार दिनों में एक दलित महिला के परिजनों से सक्रिय दलालों ने करीब दो यूनिट ब्लड के लिए 11500 रुपये में अलग-अलग सौदा किया। पीड़ित महिला अमरिका देवी रहिका प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं। महिला को अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था। एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाली थीं। इसी दौरान एक यूनिट ब्लड 4000 रुपये में और दूसरा यूनिट ब्लड 7500 रुपये में सौदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।