पेशी पर अदालत आए बंदी आपस में भिड़े, तीन घायल
Bagpat News - - हत्या के मुकदमे में बंद धनौरा का बंदी गंभीर रूप में हुआ घायलपेशी पर अदालत आए बंदी आपस में भिड़े, तीन घायलपेशी पर अदालत आए बंदी आपस में भिड़े, तीन घा

पेशी पर बागपत न्यायालय लाए गए बंदियों के दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया। न्यायालय की हवालात में हुई घटना के दौरान बंदियों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घुसे बरसाए, जिसमें तीन बंदी घायल हो गए। हत्या के आरोप में बंद धनौरा टिकरी का रहने वाला बंदी गंभीर रूप में घायल हुआ। उसके सिर और नाक पर गंभीर चोट आई। घटना का पता चलते ही पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और जेल अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
बागपत की जिला जेल में बंद बंदियों को प्रतिदिन पुलिस लाइन के वाहन से पेशी पर बागपत लाया जाता है। दो वाहनों के जरिए रोजाना सैकड़ों बंदी पेशी पर आते है। गुरुवार की सुबह भी काफी बंदियों को बागपत न्यायालय लाया गया था। जहां उन्हें पेशी से पहले न्यायालय की हवालात में रखा गया था। बताया जाता है कि दोपहर के समय बंदियों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट होने लगी। दोनों गुटों के बंदी एक-दूसरे पर लात-घुसों से हमला बोलने लगे। जिससे हवालात में बंद अन्य बंदी डर-सहम गए। न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिक कर्मियों को घटना का पता चला, तो उनमें हड़कंप मच गया। वे दौड़कर हवालात पर पहुंचे और आपस में भिड़ रहे बंदियों को एक-दूसरे से अलग किया। बताया कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में हत्या करने के आरोप में वर्ष 2023 से जेल में बंद धनौरा टीकरी निवासी बंदी प्रभात गंभीर रूप में घायल हुआ है। पुलिस कर्मियों ने जब उसे हवालात से बाहर निकाला, तो वह लहूलुहान मिला। इसके बाद पुलिस कर्मी उसे बंदी वाहन के जरिए उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार दिया। चिकित्सकों ने बताया कि बंदी की नाक ओर सिर में गंभीर चोट आई है। उपचार के बाद उसे वापस भेज दिया गया। दूसरी और दूसरे पक्ष के बंदी सन्नी और विश्वास मामूली रूप में घायल हुए है। वहीं, न्यायालय हवालात में हुई संघर्ष की घटना से पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जेलर राजेश राय का कहना है कि पेशी से पहले न्यायालय की हवालात में बंदियों के बीच मारपीट हो गई थी। फिलहाल घटना का कारण तलाशा जा रहा है। दोनों पक्षों के बंदियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि न्यायालय की हवालात में बंदियों के बीच मामूली से बात को लेकर मारपीट हुई है। न्यायालय चौकी प्रभारी जांच में जुटे है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।