Demand to Regulate Foreign E-commerce Companies in India ऑनलाइन कंपनियों के कारोबार पर रोक लगाने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDemand to Regulate Foreign E-commerce Companies in India

ऑनलाइन कंपनियों के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

Shamli News - कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन घनश्याम दास गर्ग ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ऑनलाइन कारोबार कर रही विदेशी कंपनियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 22 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन कंपनियों के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन घनश्याम दास गर्ग ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर देश में ऑनलाइन कारोबार कर रही विदेशी कंपनियो द्वारा अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगया कि एफडीआई नियमों का उल्लंघन कर ऑनलाइन व्यापार करने पर सख्ती के साथ अंकुश लगाया जाये। उक्त कंपनियां रिटेल व्यापारी से सस्ता और ऑनलाइन डिलीवर कर माल बेचकर हम छोटे व्यापारियों के सामने संकट पैदा कर रही है। यदि शीघ्र ही ईन विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर ऑनलाइन व्यापार करने पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हमारे देश के छोटे व्यापारी के व्यापार चौपट हो जाएंगे क्योंकि यह बड़ी कंपनियां विदेशों के बैंकों से सस्ते दरों पर लोन लेकर हमारे देश में पैसा इन्वेस्ट करके अपने व्यापार कर रहे हैं। इसी कारण यह कंपनियां हमारे देश के व्यापारियों से सस्ता माल बेचकर हमारे व्यापार चौपट कर रही है। इसलिए इन विदेशी कंपनियों पर एफडीआई कानून शीघ्र और सख्ती से लागू किया जाए। उधर ऑनलाइन होम डिलीवरी करने की भी नीति निर्धारित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।