Health Services Reform Demanded by Azad Rights Army in Memorandum to President जिले में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHealth Services Reform Demanded by Azad Rights Army in Memorandum to President

जिले में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाने की मांग

Shamli News - आज़ाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति और सुधार की मांग की गई। उन्होंने प्रत्येक जिले में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 22 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
जिले में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाने की मांग

आज़ाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों ने सोमवार को देश की राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। जिसमें उन्होने पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए नितांत आवश्यक कार्यवाही की मांग की। सोमवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यंत दयनीय स्थिति तथा स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आम जन से भारी लूट की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए तमाम बहुआयामी कार्यों की आवश्यकता है किंतु गहन विचार विमर्श के बाद पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए उचित कदम तत्काल उठाने की जरूरत है।

कहा कि प्राइवेट अस्पतालों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाया जाये। उनका अधिकतम 15 दिनों में निश्चित रूप से निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाये। प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सालय और निजी चिकित्सकों के स्थान को यथासंभव पारदर्शी बनाया जाना तथा उनके द्वारा अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्त सुविधाओं तथा उनके लिए निर्धारित दरों को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाये। सरकार घ्द्वारा विभिन्न प्रकार के इलाजों और दवाओं के लिए अधिकतम धनराशि की सीमा को सुनिश्चित करते हुए उसे सार्वजनिक किया जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद युनूस, सोमवीर, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।