Tragic Accident in Latehar Woman Dies Due to Unfilled Potholes Local Authorities Respond नगर पंचायत ने सड़क किनारे गड्ढे को भरवाया , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Accident in Latehar Woman Dies Due to Unfilled Potholes Local Authorities Respond

नगर पंचायत ने सड़क किनारे गड्ढे को भरवाया

लातेहार में नगर पंचायत ने सड़क किनारे बने गड्ढों को भरवाने का काम सोमवार को किया। शुक्रवार को एक महिला सोहंती देवी की गाड़ी से गिरने से मौत हो गई थी। स्थानीय नेताओं ने गड्ढों की स्थिति पर चिंता जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 22 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत ने सड़क किनारे गड्ढे को भरवाया

लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत ने सेामवार को सड़क किनारे बने गड्ढे पर फ्लैंक को भरवाया। बता दें कि शुक्रवार की देर शाम समाहरणालय गेट के पास सड़क हादसे में एक महिला सोहंती देवी की मौत हो गई थी। मौत के कारण एनएच के किनारे बने गढ्ढे और गढ्ढे पर फ्लैंक नहीं भरना बताया गया था। जिसके बाद आजसू के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने एनएच और नगर पंचायत पर निशाना साधते हुए कहा था कि सड़क के किनारे एक से डेढ़ फीट गढ्ढे हैं। परंतु इन गढ्ढों में फ्लैंक नहीं भरा गया था। इसी कारण महिला की मौत सड़क के किनारे गिरने से हुई थी। उन्‍होने बताया था कि जब वाहन अधिक होते हैं,तो बाइक आदि को नीचे उतारना पड़ता है, ऐसे में ही दुर्घटना होती हैं और संभावना बनी रहती है। उन्‍होने कहा था कि अक्‍सर ऐसी दुर्घटना होती है। इसके लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारी उचित कार्रवाई नहीं करते हैं। जबकि लोग एनएच व नगर पंचायत को टैक्‍स देते हैं। इधर, सोमवार को समाहणालय गेट के आस पास नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से फ्लैंक को भरा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।