Fatal Bike Collision in Vishnugadh One Dead Several Injured विष्णुगढ़: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFatal Bike Collision in Vishnugadh One Dead Several Injured

विष्णुगढ़: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में बिलंडी के पास सोमवार को दो बाइक की टक्कर में एक युवक मुकेश दास की मौत हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी, बच्चा और अन्य लोग घायल हुए। टक्कर तेज रफ्तार के कारण हुई बताई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 22 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
विष्णुगढ़: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनासो-अचलजामो रोड पर बिलंडी के पास सोमवार के दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक मुकेश दास (27) पिता सोबरन रविदास चिचाकी कसियाडीह के रहने वाले थे। वहीं, घायलों में एक बाइक पर सवार मृतक की पत्नी शांति कुमारी (22), पुत्र कार्तिक कुमार (8 माह), मृतक के साढ़ू दारू के हरली निवासी डमर रविदास (27) पिता देवकी रविदास, दूसरे बाइक पर सवार कोरियाटांड निवासी सचिन कुमार मंडल (17) पिता गंगाधर प्रसाद, सरैयाटांड निवासी मुकेश कुमार (17) पिता सुरेश महतो तथा उदालबेड़ा निवासी एक अन्य छात्र शामिल हैं। बताया जाता है कि कसियाडीह निवासी मुकेश दास अपने ससुराल बकसपुरा आए हुए थे। सोमवार को ससुराल में किसी बात को लेकर विवाद हो जाने पर वे अपनी पत्नी, बच्चे तथा साढ़ू को लेकर बाइक से कसियाडीह लौट रहे थे। वहीं, बनासो के एक निजी स्कूल के तीन छात्र छुट्टी होने पर बाइक से सिरैय की ओर जा रहे थे। इसी बीच बिलंडी मोड़ के पास दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक चला रहे मुकेश दास की सिर पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। सूचना पर विष्णुगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए विष्णुगढ़ सीएचसी लाया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल डमर रविदास तथा सचिन कुमार मंडल को एसबीएमसीएच, हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से घटना हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।