रजवाहे में करंट उतरने से दो भैंसों की मौत
Bagpat News - रमाला गांव के रजवाहे में अचानक करंट आने से दो भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद भैंसों का पोस्टमार्टम...

रमाला गांव से गुजर रहे रजवाहे के पानी में अचानक करंट आ गया, जिससे दो भैंसों की मौत हो गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भैंसों का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी अनुसार गांव रमाला निवासी कर्णसिंह कश्यप पुत्र पालेराम गांव के पास से गुजर रहे रजवाहे में अपनी भैंसों को नहाने के लिए लाया था। रजवाहे में भैंस पानी पी रही थी, अचानक पानी में करंट आने से पानी पी रही दो भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम की लापरवाही से पानी में करंट आने से भैंसों की मौत हुई है। रजवाहे के किनारे लोहे के पोल पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसमें अक्सर करंट उतरा रहता है। घटना के बाद पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया। पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर भैंसों के शवों का पोस्टमार्टम किया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि रजवाहे में पानी पिलाने गए पशुपालकों की दो भैंसों की करंट लगने से मौत होने की शिकायत मिली है। मृतक भैंसों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। उधर बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार ने बताया कि मौके पर कोई तार टूटा हुआ नहीं मिला है। भैंसों की मौत किन कारणों से हुई है। यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।