Rising Temperatures Lead to Poisoning Incidents in Barhi 65-Year-Old Dies पोता और दादा ने गुस्से में खा लिया सल्फास, दादा की मौत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRising Temperatures Lead to Poisoning Incidents in Barhi 65-Year-Old Dies

पोता और दादा ने गुस्से में खा लिया सल्फास, दादा की मौत

बरही में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों का गुस्सा भी बढ़ गया है। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग, छोटू यादव, की सल्फास खाने से मौत हो गई। शादी के माहौल में उन्होंने सल्फास की गोली खा ली। परिजनों ने उन्हें बरही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 22 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
पोता और दादा ने गुस्से में खा लिया सल्फास, दादा की मौत

बरही। प्रतिनिधि पारा चढ़ने के साथ लोगों का ग़ुस्सा भी बढ़ने लगा है। बरही में गुस्से में आकर प्वाइजनिंग के दो मामलों में एक में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। चौपारण के हथिया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने सल्फास खा लिया। मो आरिफ अंसारी 25 वर्ष पिता मुस्लिम अंसारी ग्राम हथिया थाना चौपारण का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। बरही। बरही के बेला गांव तिलैया बस्ती के रहने वाले बुजुर्ग की सल्फास खाने से मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को पता चला कि बुजुर्ग ने सल्फास खा लिया है परिजन उन्हें इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया। छोटू यादव उम्र 65 वर्ष के घर में शादी का माहौल था। पोता पोती की शादी थी। किसी कारण से उन्होंने सल्फास की गोली खा ली। घरवाले रविवार की रात 8 बजे उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत बता दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।