विभावि में पोस्टर प्रतियोगिता एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आज
हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विवि में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस का आयोजन होगा। वनस्पति विज्ञान विभाग और आईंक्यूएसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी, जिसका विषय नवीकरणीय ऊर्जा...

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी विवि प्रवक्ता डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने दी । बताया कि उक्त आयोजन वनस्पति विज्ञान विभाग और आईंक्यूएसी की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्वाह्न 11:30 बजे वनस्पति विज्ञान विभाग में अंतर विभागीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। जिसका विषय होगा बेहतर कल के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग। जिसके लिए विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे। कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास के प्रति जागरूकता फैलाना और साथ ही उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। साथ ही विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने से संबंधित सभी सामग्री स्वयं ले कर आने को कहा गया है । बताया अपराह्न 3:30 बजे आर्यभट्ट सभागार में कुलपति की अध्यक्षता में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। जिसमें पर्यावरणीय संतुलन और दीर्घकालिक विकास पर चर्चा की जाएगी और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता विधार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके बाद विवि परिसर में पौधा रोपण का कार्यक्रम होगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।