Freedom Fighters Heirs Demand Government Benefits in Madhubani उतराधिकारियों को नहीं मिल रहा सरकारी लाभ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFreedom Fighters Heirs Demand Government Benefits in Madhubani

उतराधिकारियों को नहीं मिल रहा सरकारी लाभ

मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी अपने अधिकारों और सरकारी लाभों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 17 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
उतराधिकारियों को नहीं मिल रहा सरकारी लाभ

मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी अपने अधिकारों और सरकारी लाभों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से घोषित योजनाओं का लाभ दिलाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि देश के कई राज्यों में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मान पेंशन योजना समेत विभिन्न सरकारी लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। लेकिन हमारे राज्य में अब तक इन लाभों को लेकर प्रशासन की उदासीनता साफ झलकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराधिकारियों को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं, फिर भी कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय: बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक संजीव कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती को भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन खादी भंडार परिसर में किया जाएगा, जिसमें समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वृषिण पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश मंडल, सुखदेव सिंह प्रधान, राकेश कुमार मिश्रा, शंकर सिंह, राजकुमार यादव, शशि भूषण सिंह, सुनील कुमार समेत अन्य सदस्यों ने समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि यह समारोह न केवल वीर शहीदों को सम्मान देने का अवसर होगा, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता के विरुद्ध एकजुटता दिखाने का भी मंच बनेगा। उत्तराधिकारी परिवार समिति ने सरकार से मांग की है कि सम्मान पेंशन योजना और अन्य घोषित लाभों को जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को उचित सम्मान मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।