बीके अस्पताल के परिसर की झाड़ियों में लगी आग, पांच पुराने वाहन जले
फरीदाबाद के बीके अस्पताल परिसर में झाड़ियों में आग लग गई, जिससे पांच कबाड़ गाड़ियां जल गईं। दमकल विभाग ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सफाई और अनुपयोगी वाहनों...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल परिसर में अचानक झाड़ियों में आग लग गई। इसमें पांच कबाड़ खड़ी गाड़ियां जल गईं। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीके अस्पताल के पीछे और पुराने भवन के पास काफी संख्या में झाड़ियां उग आई हैं। समय पर इनकी सफाई न होने के कारण यह असमाजिक तत्वों का ठिकाना भी बन रही हैं। गर्मी के कारण इनमें आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास अचानक झाड़ियों से धुआं उठता देखा गया। तेज हवा के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर वहां खड़ी स्वास्थ्य विभाग की पुरानी, अनुपयोगी पांच गाड़ियां जल गईं।
अस्पताल कर्मियों ने दमकल विभाग को दी सूचना
अस्पताल कर्मियों ने जैसे ही झाड़ियों में आग लगी देखी, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मियों के अनुसार, झाड़ियों की अधिकता और हवा के तेज झोंकों के कारण आग को काबू पाने में दिक्कत आई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो यह अस्पताल की ओर भी फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे खुले स्थानों में नियमित रूप से सफाई की जाए और अनुपयोगी वाहनों को हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लापरवाही से बीड़ी या सिगरेट जलती हालत में झाड़ियों में फेंक दी होगी। अस्पताल प्रशासन ने आग की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
- डॉ. विकाश गोयल, कार्यकारी, प्रधान चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।