फसल कटने से पहले गोवंश छोड़ने पर जताई नाराजगी
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन के

चित्रकूट। संवाददाता भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर पल्लेदारी के नाम पर सरकार से निर्धारित 20 रुपये कुंतल लिया जाना है। लेकिन किसानों ने दो किलो गेहूं लिया जा रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। केंद्रों में बैठने व पानी की व्यवस्था कराई जाए। दलहन व तिलहन के खरीद केन्द्र न खुलने से किसान चना, मसूर, सरसों आदि बेचने के लिए परेशान है। बरगढ़, मानिकपुर व राजापुर क्षेत्र के कई गांवों में अभी फसल खड़ी है। फिर भी गोशालाओं से संरक्षित गोवंशों को छोड़ दिया गया है। जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। इस दौरान अश्विनी द्विवेदी, बलबीर सिंह, रामलाल यादव, संतोष, राज कुमार सिंह पटेल, रामदयाल आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।