Dance Dispute at Wedding Leads to Brawl Four Injured in Muradgarh डीजे पर नाचने को लेकर बाराती और ग्रामीण भिड़े, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDance Dispute at Wedding Leads to Brawl Four Injured in Muradgarh

डीजे पर नाचने को लेकर बाराती और ग्रामीण भिड़े

रबूपुरा में बारात चढ़त के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर गांव के युवकों और बारातियों में मारपीट हुई। इस विवाद में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
डीजे पर नाचने को लेकर बाराती और ग्रामीण भिड़े

रबूपुरा, संवाददात। मुरादगढ़ी में बुधवार शाम बारात चढ़त के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर गांव के युवकों और बारातियों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक मुरादगढ़ी निवासी भजन सिंह की बेटी की गांव बरौली (खुर्जा) से बुधवार शाम को बारात आई थी। देर शाम गांव में डीजे और बैंडबाजा से बारात चढ़त हो रही थी। इसी दौरान बारात में आए कुछ युवाओं और गांव के युवकों के बीच डांस करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। इससे बारात चढ़त रुक गई। संघर्ष में बारात में आई एक महिला और तीन ग घायल हो गए। ग्रामीणों ने युवाओं को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।