संस्कृत गौरव के वाहक बनें छात्र : बिरला
जयपुर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि छात्र भारत के संस्कृत गौरव के वाहक बनें। उन्होंने जगदगुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संस्कृत को वैज्ञानिक दृष्टिकोण...

जयपुर, एजेंसी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि छात्र भारत के संस्कृत गौरव के वाहक बनें और उसे आगे लेकर जाएं।
जगदगुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत सामरोह को संबोधित करते हुए स्पीकर ने कहा कि संस्कृत किसी परंपरा की भाषा मात्र नहीं है बल्कि यह एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण है जो वैचारिक स्पष्टता प्रदान करता है।
बिरला ने कहा कि आज भारत योग, आयुर्वेद व दर्शन के क्षेत्र में विश्वभर में सम्मान प्राप्त कर रहा है। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नई पीढ़ी को संस्कृत से जोड़ें। उन्होंने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा को आगे ले जाने व संस्कृत गौरव का वाहक बनने की अपील की। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी समारोह में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।