Petrol pump robbery in Muzaffarpur manager taken hostage nozzle man beat up मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूटा, मैनेजर को बंधक बनाकर नोजल मैन को पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Petrol pump robbery in Muzaffarpur manager taken hostage nozzle man beat up

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूटा, मैनेजर को बंधक बनाकर नोजल मैन को पीटा

मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके में गुरुवार देर शाम को तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक पेट्रोल पंप पर लूट कर ली। लुटेरों ने मैनेजर को बंधक बनाया और नोजल मैन के साथ मारपीट की। फिर कैश उड़ाकर ले गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूटा, मैनेजर को बंधक बनाकर नोजल मैन को पीटा

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूट लिया। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा-लदौड़ा ग्रामीण सड़क पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की। मैनेजर के रूम में घुसकर लुटेरों ने पिस्टल दिखाई और मैनेजर राजेश कुमार को बंधक बना लिया। लूट के दौरान नोजल मैन की जमकर पिटाई की गई। इसके बाद सभी अपराधी बायपास फोरलेन की ओर फरार हो गए। एक स्थानीय कुख्यात के गैंग पर लूट की आशंका जताई जा रही है। बीते तीन दिनों से पंप पर रेकी की जा रही थी। पंप कर्मियों से पूछताछ के बाद पुलिस संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

सूचना मिलने पर एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा, सदर थानेदार अस्मित कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंप कर्मियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तीनों बदमाश घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं। एक अपराधी नारंगी रंग का गमछा, दूसरा सफेद गमछा और तीसरा मास्क लगाए हुए था।

नारंगी रंग के गमछा से चेहरा ढंके हुए अपराधी सफेद शर्ट में था। वह अन्य दोनों साथियों को लीड कर रहा था। तीनों अपराधी स्थानीय भाषा बोल रहे थे। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने तुर्की और करजा थाने की पुलिस को अलर्ट किया। जिला पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपराधियों का फुटेज जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:आरा के तनिष्क ज्वेलर्स लूट में देश के सबसे बड़े गोल्डन थीफ का हाथ, कौन है सुबोध

पेट्रोल पंप के मालिक मनियारी इलाका निवासी शंकर पासवान ने बताया कि वह पटना में थे तब कॉल कर कर्मियों ने लूट की सूचना दी। पटना से लौटकर पंप पर पहुंचा हूं। अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिया है। कैश का मिलान के बाद ही सही राशि का पता चलेगा। अपराधी पहले नोजल पर पहुंचे और तेल लिया। इसके बाद मैनेजर के चैबर की ओर तीनों बारी-बारी से गए और पिस्टल तानकर मैनेजर को कब्जे में ले लिया। उससे कैश मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई।

मैनेजर ने बताया कि अपराधी गोली मारने की धमकी दे रहे थे। लूट के बाद पिस्टल लहराते हुए सभी फोरलेन की ओर निकल गए। पंप के सामने से गुजरी ग्रामीण सड़क लदौड़ा की ओर फोरलेन बायपास पर निकलती है। मौके पर पहुंची डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई है। सीसीटीवी में अपराधी दिख रहे हैं। पहचान की कोशिश की जा रही है।