ITC Workshop Enhances Digital Literacy Among Children at BRD Sirathu School एक दिवसीय आईसीटी की पाठशाला का आयोजन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsITC Workshop Enhances Digital Literacy Among Children at BRD Sirathu School

एक दिवसीय आईसीटी की पाठशाला का आयोजन

Kausambi News - बीआरसी सिराथू के जानकीपुर प्रा. वि. में शेखर यादव द्वारा आईटीसी की पाठशाला चलायी जा रही है। बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसमें उन्होंने 1 से 10 अंक का बाल-ई पोस्टर बनाया। सहायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 17 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
एक दिवसीय आईसीटी की पाठशाला का आयोजन

बीआरसी सिराथू के प्रा. वि. जानकीपुर में शेखर यादव द्वारा चलाएं जा रहे आईटीसी की पाठशाला (बाल-ई पोस्टर) अन्तर्गत बच्चों को प्रत्येक सप्ताह कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है। अभी तक बच्चों द्वारा 1 से 10 अंक बाल-ई पोस्टर बनाया गया है। जानकारी देते हुए विद्यालय की सहायक शिक्षिका शालिनी सिंह ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को आईसीटी से जोड़ते हुए कम्प्यूटर से सम्बंधित जानकारी बच्चों के समक्ष साझा की गई। उन्होंने टेबलेट के माध्यम से डिजिटल लिटरेसी बाल- ई पोस्टर बच्चों को पढ़ाया। बच्चों ने नोट्स भी बनाएं और कार्यशाला में जिज्ञासा पूर्वक जानकारी प्राप्त कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। अगले एक दिवसीय आईटीसी की पाठशाला (बाल ई-पोस्टर) कार्यशाला में बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बच्चों में कम्प्यूटर की समझ विकसित करना ही कार्यशाला का उद्देश्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।