Maruti eVitara Spied Next To WagonR Launch Soon खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, गुड़गांव में वैगनआर के साथ खड़ी दिखी; प्री-बुकिंग शुरू, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti eVitara Spied Next To WagonR Launch Soon

खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, गुड़गांव में वैगनआर के साथ खड़ी दिखी; प्री-बुकिंग शुरू

  • मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (Maruti eVitara) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो इसके अगले महीने लॉन्च होने का दावा भी किया जा रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, गुड़गांव में वैगनआर के साथ खड़ी दिखी; प्री-बुकिंग शुरू

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (Maruti eVitara) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो इसके अगले महीने लॉन्च होने का दावा भी किया जा रहा है। अब इस इलेक्ट्रिक SUV को गुरुग्राम (गुड़गांव) के सेक्टर 54 चौक पर पूरी तरह से कवर के साथ देखा गया था। ये कार मारुति की सबसे पॉपुलर वैगनआर के पास खड़ी नजर आई। बता दें कि कंपनी ई-विटारा को अलग-अलग ऑटो इवेंट में पेश कर चुकी है। वहीं, लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है, जो अब आखिरी दौर में पहुंच चुकी है। कंपनी के डीलर्स ने इसकी ऑफलाइन प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे मारुति सुजुकी की गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। ई-विटारा भारतीय बाजार के साथ यूरोप, जापान के साथ कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

मारुति ई-विटारा के फीचर्स की हाइलाइट्स
मारुति ई-विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप और टेल-लाइट्स, 18-इंच के व्हील, ग्रिल पर एक्टिव एयर वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इनफिनिटी बाय हरमन ऑडियो सिस्टम, इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और स्प्लिट (60:40) रियर सीटें, ड्राइव मोड (ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट), स्नो मोड, वन-पैडल ड्राइविंग और रीजन मोड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:रियल माइलेज टेस्ट ने खोली टोयोटा टैसर की पोल, 1 लीटर में बस इतने KM ही दौड़ी

मारुति ई-विटारा सेफ्टी किट
अब बात करें मारुति ई-विटारा के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें लेवल 2 ADAS सूट जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ इसमें 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो-होल्ड फक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एग्जॉस्ट व्हीकल अलार्म सिस्टम (AVAS) - पैदल यात्रियों के लिए शामिल है।

मारुति ई-विटारा के कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी ई-विटारा को 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। इसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। 6 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और ऑपुलेंट रेड शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ और ए-पिलर और बी-पिलर मिलेंगे। साथ ही, कंट्रास्टिंग आर्कटिक व्हाइट, लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑपुलेंट रेड कलर ऑप्शन शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:लोगों के दिमाग में छा गई ₹7.89 लाख की ये SUV, अपनी सबसे बड़ी सेल्स दर्ज की

मारुति सुजुकी ई-विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतें
मारुति सुजुकी ई विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतों की बात करें तो सिग्मा (49kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपए होगा। डेल्टा (49kWh) की कीमत करीब 19.50 लाख रुपए होगा। जेटा (49kWh) की कीमत करीब 21 लाख रुपए होगा। जेटा (61kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 22.50 लाख रुपए होगा। वहीं, अल्फा (61kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपए होगी। सिर्फ जेटा को दोनों बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

फोटो क्रेटिड: team-bhp

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।