Nissan launches free AC checkup camps for customers across the country इस कार कंपनी ने शुरू किया फ्री AC चेकअप कैंप, वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 15% का डिस्काउंट भी मिलेगा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan launches free AC checkup camps for customers across the country

इस कार कंपनी ने शुरू किया फ्री AC चेकअप कैंप, वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 15% का डिस्काउंट भी मिलेगा

  • निसान मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री AC चेकअप कैंप की घोषणा की है। कंपनी सर्विस एक्सीलेंस को लेकर खुद को मजबूत करने के लिए देशभर में अपने ग्राहकों के लिए दो महीने तक फ्री AC चेकअप की सर्विस देगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
इस कार कंपनी ने शुरू किया फ्री AC चेकअप कैंप, वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 15% का डिस्काउंट भी मिलेगा

निसान मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री AC चेकअप कैंप की घोषणा की है। कंपनी सर्विस एक्सीलेंस को लेकर खुद को मजबूत करने के लिए देशभर में अपने ग्राहकों के लिए दो महीने तक फ्री AC चेकअप की सर्विस देगी। इस कैंप की शुरुआत 15 अप्रैल से हो गई है। वहीं, ये चेकअप कैंप 15 जून 2025 तक देशभर में निसान के सभी अधिकृत सर्विस वर्कशॉप में चलाया जाएगा। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह की सर्विस और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।

निसान के प्रशिक्षित सर्विस प्रोफेशनल्स निसान के जेनुइन स्पेयर पार्ट्स का प्रयोग करते हुए कैंप का संचालन करेंगे। इससे उच्च गुणवत्ता एवं सुगम सर्विस एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है। निसान के ग्राहक निसान वन एप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट (www.nissan.in) से आसानी सर्विस अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। यह पहल निसान की इस प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाती है कि ग्राहकों को बेझिझक और सुविधाजनक वाहन स्वामित्व का अनुभव मिले, जिसमें उन्हें किसी तरह की जटिलताओं का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें:इस मोटरसाइकिल पर आया ₹25000 का डिस्काउंट, कीमत घटकर इतने रुपए हो गई

यह ब्रांड पर ग्राहकों द्वारा जताए गए भरोसे के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक भी है। सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के नेटवर्क के सभी 123 सर्विस वर्कशॉप पर किया जा रहा है, जो निसान के सभी वाहनों को सर्विस प्रदान करते हैं। कैंप में कॉम्प्लिमेंटरी टॉप कार वॉश के साथ 12-पॉइंट चेकअप किया जाएगा। ग्राहक लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत तक (डीलर पर निर्भर) और वैल्यू एडेड सर्विसेज (वीएएस) पर 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:स्कोडा की न्यू कोडियाक SUV लॉन्च, इसे 2 वैरिएंट में खरीद पाएंगे; इतनी रखी कीमत

कंपनी ने निसान के सभी ग्राहकों से एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ लेने और वाहन की बेहतर परफॉर्मेंस एवं टिकाऊपन सुनिश्चित करने के लिए इस कैंप में आने की अपील की है। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मैग्नाइट हैं। वहीं, कंपनी के पास एक अन्य मॉडल एक्स-ट्रेल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।