दुर्घटना से बचाव के लिए साइनेज लगाने का निर्णय
दुर्घटना से बचाव के लिए साइनेज लगाने का निर्णय दुर्घटना से बचाव के लिए साइनेज लगाने का निर्णय दुर्घटना से बचाव के लिए साइनेज लगाने का निर्णय

अरवल, निज प्रतिनिधि एनएच 139 पर आये दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षकों एवं अंचल अधिकारी कलेर द्वारा संयुक्त जांच की गई। एनएच 139 का सर्वेक्षण कर दुर्घटना से बचाव हेतु लाईन होटल प्रतापनगर कलेर, कलेर सूर्य मंदिर के आगे प्ले ओवर के पास, अमीर बिगहा, फतेहपुर संडा के पास, बलियाद कमोदाह, कृषि विज्ञान केन्द्र के पास, जीईसी अरवल और मेहन्दिया के पास स्पीड ब्रेकर बनाने और तीखा मोड़ का साइनेज लगाने का निर्णय लिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया गया। इस संदर्भ में बताया गया कि उक्त पथ पर सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक साईन बोर्ड यथा स्पीड लिमिट का साइनेज, स्पीड ब्रेकर का निर्माण एवं रिफलेक्टिव/रेडियम टेप की व्यवस्था इत्यादि की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।